Jaunpur News : केन्द्र सरकार के सहयोग से होरिलराव कालेज में खुला जनपद का पहला अटल टिंकरिंग लैब

Jaunpur News : केन्द्र सरकार के सहयोग से होरिलराव कालेज में खुला जनपद का पहला अटल टिंकरिंग लैब

नीति आयोग के माध्यम से विद्यालय को 20 लाख रुपये स्वीकृत

अपने आइडिया को हकीकत में बदलता देखेंगे छात्रः सीमा द्विवेदी

मछलीशहर, जौनपुर। केंद्र सरकार के सहयोग से होरिल राव इंटर कालेज कुंवरपुर में जनपद का पहला अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने किया। विद्यालय को नीति आयोग के माध्यम से 20 लाख रुपये स्वीकृत हो चुका है। स्कूलों में मिनी लैब खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा 6 से लेकर 12 के छात्र अपने आइडिया को हकीकत में बदल सकते हैं। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि साइंस में रुचि रखने वाले छात्रों के लिये बहुत अच्छी खबर है। अब विज्ञान के माध्यम से आसानी से रोजगार पा सकेंगे।

यह सम्भव हुआ है अटल टिंकरिंग लैब से। बच्चों व युवाओं में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के मकसद से नीति आयोग ने अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब खोलने का देश भर में प्रयोग शुरु किया। विशिष्ट अतिथि सुधाकर उपाध्याय अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद ने कहा कि इसके माध्यम से शिक्षा व्यवस्था में पहले पायदान से ही बच्चों को प्रोफेशनल और पर्सनल स्किल्स को साधने का मौका मिलेगा। विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष प्रधान संघ मछलीशहर प्रेम बिहारी यादव एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य जवाहर सरोज, शशिकान्त सिंह, प्रधानाचार्य राम नयन सिंह, हरीश यादव, देवेन्द्र नाथ दीक्षित, जेपी सिंह, राजेश गुप्ता, देवेन्द्र प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह पूर्व प्रधान सहित अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक सालिग राम पटेल व संचालन रविन्द्र नाथ शर्मा और धर्म चंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में प्रबंधक राम प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News : Accused absconding after paying farmers' grain money Jaunpur News: Forms submitted by 42 Anganwadi workers and 27 assistants Jaunpur News: Four arrested for beating pickup driver Jaunpur News : Momin Ansar Sabha's annual membership drive begins

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent