Jaunpur News : लोकतंत्र का पर्व: केराकतवासियों ने मतदान की आहुति डालकर निभायी जिम्मेदारी

Jaunpur News : लोकतंत्र का पर्व: केराकतवासियों ने मतदान की आहुति डालकर निभायी जिम्मेदारी

पुरूषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह, 55.65 प्रतिशत पड़े वोट
चिलचिलाती धूप में मतदाताओं ने की वोटों की जमकर बारिश
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। लोकसभा चुनाव के छठें चरण के मतदान शनिवार को सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया मतदान प्रारंभ होने के कुछ ही देर बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लग गईं। खासकर पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की लम्बी कतार लगी रही। सुरक्षा के मद्देनजर हर मतदान बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सीआईएसएफ सुरक्षा बल मौजूद होने साथ ही क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा व प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह क्षेत्र में बने मतदान बूथों का भ्रमण करते देखा गया।

वहीं केराकत पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ ओपी सिंह ने मतदान केंद्रों का जायजा लेने के साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए।मतदान के दौरान कहीं भी हिंसक धड़प नहीं हुई और शाम छः बजे तक कुल 55.65 प्रतिशत मतदान साथ सकुशल चुनाव को संपन्न होने के साथ ही मतदाता मतदान की आहुति डाल कर अपनी जिम्मदारी को निभाई।

मतदान के बाद भारी सुरक्षा के बीच मतपेटी को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।
हालांकि मतदान खत्म होने के बाद वैसे तो हर पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं परंतु मुख्य लड़ाई लोग भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच ही मान रहे हैं। फिलहाल अब सबकी किस्मत मतपेटी में कैद हो चुकी है। सेहरा किसके सिर पर बंधेगा, यह आगामी 4 जून को ही मतगणना के बाद पता चलेगा।

चिलचिलाती धूप का मतदाताओं पर नहीं दिखा असर, जमकर हुआ मतदान
मई महीने की चिलचिलाती धूप में जहां लोग सुबह 9 बजे के बाद अपने घरों में दुबक कर रहते हैं तो वहीं लोकसभा चुनाव का ऐसा खुमार कि लोग अपने घरों से निकलकर सुबह से ही पोलिग बूथों पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदाताओं का कहना है कि हर मतदाता अपने मत का उचित प्रयोग कर देश व प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में अगर आज तूफान भी आ जायेगा तो भी हम लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान बूथों पर पहुंच मतदान करेंगे। वहीं 50 वर्षीय विकलांग महिला मतदाता रेखा देवी पत्नी लक्ष्मी शंकर निवासी नालापार अपने मत का प्रयोग कर मीडिया से बता करते हुए बताया कि हम विकलांग जरूर है, मगर अपने मताधिकार का प्रयोग न करके देश को विकलांग नहीं कर सकते। मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग देश के विकास के लिए किया है।

नदौली में तकनीकी खराबी के चलते आधा घण्टा रूका रहा मतदान
केराकत विधानसभा क्षेत्र के नदौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान बूथ केंद्र पर सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ कर दिया गया। जैसे एक मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वैसे ही ईवीएम मशीन में तकनीकी खराब आ जाने से मतदान लगभग आधे घण्टे तक रुका रहा। मतदाता कर्मियों ने खराब मशीन को बदलवाकर दोबारा सुचारू रूप से मतदान सुरु कराया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent