JAUNPUR NEWS : पुरानी पेंशन बहाली के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में गरजे कर्मचारी

JAUNPUR NEWS : पुरानी पेंशन बहाली के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में गरजे कर्मचारी

इसके लिये आर—पार का संघर्ष करूंगा: डा. प्रदीप सिंह
अजय पाण्डेय
जौनपुर। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जौनपुर के संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली की 1 सूत्रीय मांग हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से विशाल धरना दिया।

संयुक्त धरने में रेलवे, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के साथ शिक्षा, कृषि, राजस्व, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, उद्यान, सिंचाई, आईटीआई, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, विकास भवन, आंगनबाड़ी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, पेंशनर आदि विभिन्न संगठन शामिल रहे।

धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि एनपीएस हमारे लिए एक विनाशकारी योजना है, इसलिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी एवं शिक्षक पीएफआरडीए के काले कानून को निरस्त करने हेतु सतत संघर्षरत है। एनपीएस प्राप्त कर रहे सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिले, इसके लिए अब आर—पार का संघर्ष करना होगा।

धरने के संयोजक एवं नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के जिला सचिव सीपी सिंह ने कहा कि अगर पुरानी पेंशन योजना गलत है तो विभेदकारी नीति बंद करते हुए सरकार को विधायिका एवं न्याय पालिका सहित सभी को नई पेंशन योजना से आच्छादित कर देना चाहिए।

कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष संयोजक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन के मुद्दे पर केंद्रीय व राज्य कर्मचारी एकजुट हैं, क्योंकि 01 अप्रैल 2004 से नव परिभाषित अंशदान पेंशन योजना से सभी का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

धरने में राकेश श्रीवास्तव, सीबी सिंह, शिवमोहन श्रीवास्तव, देवेश यादव, दयाराम गुप्ता, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह, डा. अतुल प्रकाश यादव, सुशील उपाध्याय, अमित सिंह, अर्चना सिंह, सरिता सिंह, अमर बहादुर यादव, संजय चौधरी, तेज बहादुर, शिव कुमार यादव, इं. राजकुमार गुप्ता, विजयभान यादव, रामकृष्ण पाल, सुजीत सिंह, राजीव रोशन, सुनील गुप्ता, शशिकांत यादव, योगेश कुमार, राजेश यादव, संजय पाठक, अजय सिंह, कामरेड कल्लू राम, जय प्रकाश गुप्ता, विवेकानंद, केशरी प्रसाद, विनोद सक्सेना, सत्यदेव सिंह, राम अवतार यादव, अशोक मौर्य, ओंकार नाथ मिश्र, धर्मेंद्र यादव, संजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार मिश्र, रामलाल पाल, प्रमोद शर्मा, अजय मौर्या, हीरालाल भारती, दिनेश यादव, पीएन सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, प्रदीप सिंह, शशिकांत सिंघानिया सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मध्य जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित ज्ञापन संयुक्त मंच के संयोजकगण द्वारा धरनास्थल पर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन परिषद के संयुक्त मंत्री इं. सुजीत विश्वकर्मा ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent