JAUNPUR NEWS : लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना दुबई सिटी ड्रीम लैण्ड महोत्सव
विपिन सैनी
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान पर ड्रीम लैंड मेला महोत्सव बीते 15 मई चल रहा है। इस महोत्सव के मुख्य आयोजनकर्ता शिवशंकर सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जौनपुर में पहली बार दुबई सिटी की तर्ज पर बने बुर्ज खलीफा जैसी गगनचुंबी इमारतें समेत अनेक सेल्फी पॉइंट आने वाले दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है।
उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए सुरक्षित लेस्टेस्ट झूले बच्चों बड़े युवाओं के लिए आकर्षण मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है। जापानी चिल्ड्रेन पार्क, स्टेटिंग, आक्टोपस, ब्रेक डांस, ज्वाइंट व्हील जैसे दर्जनों झूले बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं। वहीं महिलाओं के लिए घर गृहस्थी के सामान समेत सौन्दर्य प्रसाधन, आधुनिक फूड रेस्टोरेंट की दुकानें सज—धजकर तैयार हैं। शाम होते ही दुबई सिटी महोत्सव मेला क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस मेला सुरक्षा व्यवस्था में सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये गये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।