Jaunpur News : डॉक्टर पैथोलॉजी जांच में खाते हैं कमीशन

Jaunpur News : डॉक्टर पैथोलॉजी जांच में खाते हैं कमीशन

सेटिंग वाली पैथोलॉजी पर भेजते हैं मरीज

विनोद कुमार
चंदवक, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड सरायबिरु, थानागद्दी, सर्की, नई बाजार, देवकली, सरायबीरू चौराहा, कुसरना आदि स्थानों पर झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा मरीजों की जेब का सेहत बिगाड़ रहा है। वहीं दवा के नाम पर मरीजों की जेब पर डाका डालने वाले डॉक्टर पैथोलॉजी जांच में कमीशन खाते हैं। कमीशन के चक्कर में अधिक जांच लिखते हैं। यह कमीशन सीधे धरती के भगवान डॉक्टर की जेब में जाता है। अधिक कमाई के लिये जरूरत से अधिक जांचें कराने का भी खेल होता है।

Jaunpur News : पत्रकार ने लगायी जानमाल की सुरक्षा की गुहार

बिना किसी डिग्री के गरीब मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों पर लगाम नहीं कसने से इनके हौसले बुलंद हैं। ये जांच के नाम पर सिर्फ गरीब और बेसहारा परिवार को ठगते हैं। विभाग जानकारी के बावजूद मौन धारण किए बैठा है। बता दें कि प्राइवेट पैथोलॉजी एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर्स मरीज भेजने वाले डॉक्टर्स को 20 से 60 प्रतिशत तक का कमीशन देते हैं।

इसीलिए 500 रुपये में होने वाली जांच 1000 रुपये तक पहुंच जाती है। यही हाल अन्य जांचों का भी है। डॉक्टर्स को कमीशन के बदले बाकायदा एक पैकेज भी ऑफर होता है। डॉक्टरों की लालची प्रवृत्ति मरीजों की जेब पर लगातार डाका डाल रहे हैं। इस कमीशन के खेल में 90 प्रतिशत तक सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर शामिल हैं। प्राइवेट में इलाज कराने का सीधा सा मतलब है कि उनकी बताई हुई पैथोलॉजी से ही जांच करानी होगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent