JAUNPUR NEWS : आधार कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

JAUNPUR NEWS : आधार कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आधार कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा बैठक हुई जहां उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधार अपडेट के लिए जौनपुर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यदि आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार अपडेट जरुर करायें।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जौनपुर में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके। इसके लिए विशेष आधार कैंपो का आयोजन किया जा रहा है। जैसा कि हम जानते हैं कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है, इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है। अगर आधार अपडेटेड होता है तो केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है। आधार में एक खास फीचर है कि इसे आसानी से अपडेट करा सकते हैं। विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें।

इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दिया कि अगर आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए हैं तो आधार अपडेट जरुर करायें, आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण (पीओए) और पहचान का प्रमाण (पीओएल) लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र पर आयें और आधार अपडेट करायें, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये हैं, अपने पते का प्रमाण (पीओए) व पहचान का प्रमाण (पीओएल) myaadhaar.uidai.gov.in/ से ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रूपये है।

नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लॉग इन करें, आधार भुवन पोर्टल bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है। जनपद में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 305 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 9767 नए आधार नामांकन और लगभग 22474 आधार अपडेट किए हैं।

उत्तर प्रदेश में इस समय फैमिली आईडी बनाने का प्रोजेक्ट भी चल रहा है जिससे आधार के माध्यम से बेहतर सुविधाएं निवासियों को दी जा सकेंगी। इस महत्वपूर्ण कार्य में अगर आधार में पहचान के दस्तावेज (पीओएल) तथा पते के दस्तावेज (पीओए) अपडेटेड हैं तो सर्विसेज डिलीवरी में ज्यादा समन्वय हो पायेगा/ज्यादा पारदर्शिता आएगी। पूरे जनपद में 23 बैंकों, 27 पोस्ट ऑफिस तथा पोस्ट ऑफिस द्वारा 140 मोबाइल यूनिट कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त 15 अस्पतालों में भी आधार कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी स्थानों पर अधिक से अधिक कार्ड बनाया जाए। 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड की प्रगति मात्र 16 प्रतिशत पाई गई जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 140 पोस्ट ऑफिस विभाग की मोबाइल यूनिट से संपर्क स्थापित कर अधिक से अधिक बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 आरडी यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent