Jaunpur News : मदरसा में मनाया गया बाल दिवस एवं नेहरू जयन्ती

Jaunpur News : मदरसा में मनाया गया बाल दिवस एवं नेहरू जयन्ती

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मदरसा चश्म ए हयात रेहटी में बाल दिवस एवं जवाहर लाल नेहरू की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस मौके पर छात्रों को श्री नेहरू के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बच्चों ने बाल दिवस पर मदरसा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां कविताओं, भाषणों आदि से उपस्थित लोग मंत्र-मुग्ध हो गये। मदरसा के शिक्षक कलीमुल्लाह ने बताया कि बच्चों की उचित शिक्षा दीक्षा बेहतर परिवेश खेलकूद में निपुणता देश के बेहतर भविष्य निर्माण हेतु अति आवश्यक है, इसलिए बेहतर भारत निर्माण के लिए हम सबको एक-एक छात्र के ऊपर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले लगभग 2 सालों तक कोरोना काल में शिक्षण संस्थान बंद होने से शिक्षा व्यवस्था पर बहुत ही प्रतिकूल असर पड़ा है, इसलिए हम सबको बच्चों की शिक्षा उनके खेलकूद, स्वास्थ्य, आचरण व्यवहार आदि को उच्चतम स्तर पर पहुंचाने के लिए विशेष परिश्रम करने की जरूरत है। साथ ही पूर्व में हुये प्रतियोगी परीक्षा के सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जूनियर कक्षाओं में फैजान अहमद, अहमदुल्लाह, आतिका बानो, नौशीन बानो प्रथम, सैफ मोहम्मद, मोहम्मद शादाब, साहिबा द्वितीय, अबूसाद, डाली वर्मा, मुस्कान तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त मदरसा के सभी छात्रों में कापी, पेन, पेंसिल, रबर एवं मिष्ठान वितरित किया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent