Jaunpur News : निःशुल्क शिविर लगाकर हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्रदेव ने दी जानकारी

Jaunpur News : निःशुल्क शिविर लगाकर हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्रदेव ने दी जानकारी

जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहे पर स्थित कृष्णा हार्ट केयर एवं इनफर्टिलिटी सेंटर एंड ट्रामा सेंटर पर निःशुल्क पेसमेकर की जांच का शिविर लगा जहां लगभग डेढ़ सौ पेसमेकर लगे मरीजों का परीक्षण करते हुये डा. हरेंद्र देव सिंह कार्डियोलॉजिस्ट ने उन्हें परामर्श दिया। शिविर में जनपद सहित आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर और मिर्जापुर से पेसमेकर लगे आये मरीजों ने अपना परीक्षण करवाया। शिविर में बोस्टन व बायोट्रानिक्स कंपनी के पेसमेकर की जांच की गई। पेसमेकर एक जान बचाने वाली और उम्र बढ़ा देने वाली डिवाइस है जिस पर पूरे जनपद में वर्तमान य में लगभग 2000 लोग ठीक हैं।

दिल की मशीन पेसमेकर के जौनपुर में लगभग लगभग 2000 मरीज होंगे। डा. सिंह ने बताया कि कृष्णा हार्ट केयर ने पिछले एक दशक से लगभग 200 मरीजों में पेसमेकर उपकरण का इंप्लांटेशन किया है। पेसमेकर में एमआरआई, नॉन एमआरआई तथा सिंगल चेंबर, डबल चेंबर और सीआरटी तरह के पेसमेकरों का इंप्लांटेशन किया गया है। एक पेसमेकर की नियमित जांच में बड़े शहरों में लगभग 2000 का खर्च आता है। वह जांच नियमित समय-समय पर कृष्णा हार्ट केयर पर शिविर लगाकर निःशुल्क किया जाता है। कृष्णा हार्ट केयर ने पिछले 10 सालों में 220 पेसमेकर लगाए हैं। अमूमन एक पेसमेकर की उम्र 10 से 15 साल तक की होती है। समय-समय पर अपने पेसमेकर की जांच कराने की आवश्यकता इसलिए भी बहुत अधिक है, क्योंकि यदि पेसमेकर की बैटरी का समय पूरा हो जाए तो अचानक वह काम करना बंद कर देती है। ऐसे में मरीज की मृत्यु का अंदेशा रहता है।

इस खतरे से बचने के लिए पेसमेकर लगे हुए मरीजों को यह हिदायत दी जाती है कि वह अपने शरीर में लगे पेसमेकर का नियमित रूप से जांच करवाते रहें। साथ ही बताए गए सावधानियां का पालन करते रहें। पेसमेकर लगे मरीजों को बहुत ही हाई चुंबकीय क्षेत्रों में नहीं जाना चाहिए। मोबाइल या कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण पेसमेकर लगी हुई जगह के इर्द-गिर्द न रखें और उस पर किसी तरह का दबाव या चोट लगने से बचाव करें। शिविर में डा. हरेंद्र देव सिंह के साथ डा. मधु शारदा फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट, डा. रोबिन सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा. कृष्ण देव सिंह, चंद्र प्रकाश, राकेश मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कृष्णा हार्ट केयर की डायरेक्टर सुमन सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent