Jaunpur News : विश्व योग दिवस पर भारत विकास परिषद ने किया योग शिविर कार्यक्रम

Jaunpur News : विश्व योग दिवस पर भारत विकास परिषद ने किया योग शिविर कार्यक्रम

वैभव वर्मा
जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा विश्व योग दिवस पर भव्य योग शिविर का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारीनाथ में हुआ जहां योगाचार्य हरिश्चंद्र जी ने विभिन्न योग योग को अपने दैनिक शरीर और मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न प्रकार के योग और व्यायाम, सूर्य नमस्कार करवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवक संघ के पूर्व विभाग प्रचारक रामेश्वर सिंह ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प दीप अर्पित किया। इसके बाद अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश की पुरानी योग पद्धति को पूरे विश्व में फैलाने के उद्देश्य से उनके आग्रह पर पूरे विश्व में दस साल से 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है।
जिला समन्वयक लोकेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनी दिनचर्या में शामिल करे। निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोग मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो रहे हैं। प्रतिदिन योग व्यायाम करने से नई ऊर्जा के साथ कार्य क्षमता में वृद्धि होती है।
इस अवसर पर दिवाकर गुप्ता, संतोष साहू, मूलचंद्र सेठ, सतेंद्र अग्रहरी, डॉ गौरव प्रकाश मौर्या, ध्रुव जायसवाल, संतोष अग्रहरी, शरद साहू, आशुतोष पाठक, अर्चना पाठक, संजय साहू, विवेक सिंह, ज्ञानचंद्र, मूलचंद्र सोनी, संजीव शाह, मुन्ना लाल सेठ, राम प्रताप सोनी, गोवर्धन, समृद्धि साहू, गोपाल शाह सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित थे। अंत में रामरतन सेठ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent