JAUNPUR NEWS : शासन की उदासीनता पर अजीत ने चलायी मुहिम, क्षेत्रवासियों में मांगा सहयोग

JAUNPUR NEWS : शासन की उदासीनता पर अजीत ने चलायी मुहिम, क्षेत्रवासियों में मांगा सहयोग

घटना से मजबूर क्षेत्रवासी डोभी स्टेशन रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने को हुये लामबन्द
बिन्द्रा बाजार के कारोबारी अब्दुल रहमान ने 10 हजार राशि का किया सहयोग
विनोद कुमार/अमित गुप्ता
चन्दवक, जौनपुर। आजमगढ़—वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डोभी स्टेशन की तरफ जाने वाले महज दो सौ मीटर रोड पर शाम होते ही अंधेरे में पूरी तरह तब्दील हो जाता है। यात्री रात के अंधेरे में जान को हथेली पर रखकर स्टेशन आते जाते है जो विचारकरणीय योग्य बात है। स्टेशन को बने लगभग 119 वर्ष बीत गया मगर आज तक रोड पर लाईट नहीं लगाई गई।

रेलवे अपना मुनाफा दिखाकर लम्बी दूरी के ट्रेनों के ठहराव का हवाला तो देता है, मगर अंधेरे से होकर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के पीड़ा की तरफ ध्यान आकृष्ट नहीं होता है और न ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर जाता है।अंधेरे के कारण यात्रियों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार आखिर होगा कौन? आखिर सवाल पूछे तो पूछे किससे रेलवे विभाग व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के अनदेखे रवैए से तंग आकर क्षेत्र के युवा किसान नेता व समाजसेवी अजीत सिंह ने क्षेत्रवासियों के समक्ष डोभी स्टेशन रोड को रोशनी युक्त करने की मुहिम छेड़ सहयोग मांगा।

अजीत सिंह ने अंधेरे से होकर गुजर रहे यात्रियों के इस पीड़ा को समझ अपने फेसबुक पेज पर “डोभी का विकास आपसे नहीं हो सकेगा सांसद जी व बीडीओ साहब” पोस्ट कर क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि डोभी को शर्मसार होने से आप और हम बचा सकते है, क्योंकि डोभी स्टेशन पर पहले की अपेक्षा आज अन्य प्रदेशों के लिए ट्रेनों का आवागमन ज्यादा है। ऐसे में अगर रात के अंधेरे में ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो हम सभी क्षेत्रवासियों को शर्मसार होना पड़ सकता है। इसके बाद क्षेत्रवासियों ने इस मुहिम में बढ़—चढ़कर हिस्सा लेना शुरू किया जिसका नतीजा यह हुआ कि क्षेत्र ही नहीं, बल्कि आजमगढ़ बिंन्द्रा बाजार के बड़े कारोबारी में शुमार अब्दुल रहमान मुहिम का हिस्सा बनकर 10 हजार रुपये का सहयोग देने के साथ ही मुहीम की सराहना की।

रेलवे विभाग व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की अनदेखी रवैये से मजबूर क्षेत्रवासियों ने चलायी मुहिम
मुहिम की अगुवानी कर रहे अजीत सिंह ने बताया कि डोभी स्टेशन का निर्माण 20 मार्च 1904 में अंग्रेजी शासनकाल में किया गया। आज लगभग 119 वर्ष हो गया मगर आज तक इंडो नेपाल हाईवे से महज दो सौ मीटर दूर स्टेशन रोड को अंधेरे से दूर नहीं किया। अंधेरे को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान आज तक आकृष्ट नहीं हुआ। क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी को एक जुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए आगे आना होगा तभी क्षेत्र का विकास संभव है स्ट्रीट लाइट के इस मुहिम में क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

इस मुहिम में पड़ोसी जनपद आजमगढ़ का सहयोग मिलना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। अब तक लगभग 20 हजार का आर्थिक सहयोग मिल चुका है, बहुत जल्द ही स्ट्रीट लाइट का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। स्टेशन रोड को दूधिया रोशनी से जगमगाता देख क्षेत्रवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करने के साथ ही स्टेशन पर माता वैष्णो कटरा व गोन्दिया ट्रेन के ठहराव की मांग को एक बार फिर क्षेत्रवासियों के सहयोग से उठाई जायेगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent