Jaunpur News : शह नन्ही सी तुर्बत में एक चांद छुपाते हैं….

Jaunpur News : शह नन्ही सी तुर्बत में एक चांद छुपाते हैं….

अंजुमन हुसैनिया की शब्बेदारी में रात भर हुआ नौहा मातम
जौनपुर। नगर के बलुआ घाट मोहल्ला स्थित मकबूल मंजिल में अंजुमन हुसैनिया क ऐतिहासिक तरही आल इंडिया शब्बेदारी 79वां दौर सम्पन्न हुआ जिसमें देश की मशहूर कई अंजुमनों के अलावा शहर की प्रमुख अंजुमनों ने पूरी रात कर्बला के सबसे छोटे शहीद अली असगर की याद में अपने दर्द भरे कलाम पेश किया। अलविदाई मजलिस के बाद गहवारे अली असगर और अलम, ताबूत निकाला गया जिसकी जियारत के लिए हजारों लोग मौजूद रहे। शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से मोहम्मद मज़हर ने किया।

पेशखानी असिफ व हसन फतेहपुरी ने अपने कलाम पेश किये। सोजख्वानी सैयद गौहर अली ज़ैदी व उनके हमनवा ने पढ़ा। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना मोहम्मद मेहदी नकवी आज़मगढ़ ने कहा कि इमाम हुसैन के सबसे छोटे बेटे जनाब अली असगर जिनकी उम्र छह माह की थी। यजीदी फौजों ने उस वक्त कर्बला के मैदान में तीन भाल के भारी भरकम तीर से इमाम के हाथों में शहीद कर दिया। जब वे यजीदी फौजों से इस बच्चे के लिए दो कतरा पानी पिलाने के लिए मांग रहे थे। अली असगर तीन रोज के भूखे-प्यासा थे परंतु जालिमों को उनपर भी रहम नही आया।। इस दर्दनाक मंज़र को सुनकर लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। इसके बाद नौहा मातम का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें अंजुमन दस्ताने मासूमिया घोसी मऊ ने अपने नौहे पेश कर पूरा माहौल गमगीन कर दिया।

मिसरे तरह “असीर हो गये अहले हरम हुसैन के बाद” आसिफ बिजनोरी की” व “शह नन्ही सी तुर्बत में एक चाँद छुपाते है” हसन फतेहपुरी पर पूरी रात अंजुमन गुंचाए मज़लूमिया फैज़ाबाद, हैदरी बनारस, अज़ाये हुसैन जाफराबाद जलालपुर अंबेडकरनगर,व अफ़ज़ाल अख्तर के अलावा शहर की प्रमुख अंजुमन ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर कर्बला के सबसे कमसिन शहीद अली असगर को नजराने अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस डॉ क़मर अब्बास ने पढ़ा इसके बाद शबीहे ताबूत, अलम, झूला अली असगर निकाला गया। अंजुमन हुसैनिया के नौहेख्वा नवाज़ खान व अदीब ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़कर माहौल गमगीन कर दिया। शब्बेदारी का संचालन सहर अर्शी बड़ागाँव ने किया। आभार अध्यक्ष मोहम्मद मेंहदी अब्बास रूमी व महासचिव मिर्ज़ा जमील ने प्रकट किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent