JAUNPUR NEWS : शिया कालेज में आयोजित 5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न

JAUNPUR NEWS : शिया कालेज में आयोजित 5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न

रंगोली में काफिया—प्रिया, पोस्टर में किशन—जमन एवं टेण्ट प्रतियोगिता में शशिकान्त—कायनात अव्वल
जौनपुर। नगर के शिया इण्टर कालेज में आयोजित 5 दिवसीय भारत स्काउट गाइड शिविर का समापन हो गया। रंगोली, पोस्टर एवं टेण्ट प्रतियोगिता में तमाम छात्र—छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. रणजीत सिंह जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये छात्र जीवन में सामाजिक व नैतिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में विशिष्ट विद्यालय के प्रबन्धक सै. नजमुल हसन नजमी ने बच्चों द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों का अवलोकन कर उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डा. सै. अलमदार नजर ने बच्चों को ऐसे कार्यों को सदैव करते रहने के लिये प्रेरित किया।

कार्यक्रम की रूप—रेखा व संचालन स्काउट शिक्षक सै. कुमैल हैदर ने किया। रंगोली प्रतियोगिता में काफिया—प्रिया प्रथम, असमा—अनुष्का द्वितीय, अर्चना तृतीय आयी। पोस्टर प्रतियोगिता में किशन—जमन प्रथम, प्रियांशु—अश्वनी द्वितीय, अंशुमान अस्थाना तृतीय आयी। इसी तरह टेण्ट प्रतियोगिता में शशिकान्त गौतम व कायनात बानो प्रथम आये। कार्यक्रम का संचालन स्काउट ट्रेनर निसार अहमद ने किया। इस अवसर पर सै. जफर सईद, डा. हाशिम फैजान हसन, मो. मारूफ, मो. रजा खां, सै. जाकिर, नसीम वास्ती, जुहैव हसन, डा. जमाल हैदर, मिर्जा शमशाद, सै. साजिद अब्बास, मो. अब्बास, कुमद सिंह, हसन सईद, मो. आजम खां, सै. वसी अहमद, एजाज मेंहदी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent