JAUNPUR NEWS : ठगी के शिकार हुये 6 व्यक्तियों के खाते में वापस हुये 320994 रूपये

JAUNPUR NEWS : ठगी के शिकार हुये 6 व्यक्तियों के खाते में वापस हुये 320994 रूपये

ओपी जायसवाल सहित अन्य जवानों की साइबर सेल ने फिर पायी सफलता
जौनपुर। अजय साहनी पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व साइबर क्राइम नोडल अधिकारी डा. संजय कुमार के निर्देशन व पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा कुल 6 व्यक्तियों के खाते में 3 लाख 20 हजार 994 रुपये की धनराशि वापस करायी गयी।

डा. कुमार ने बताया कि निजामुद्दीन थाना सिंगरामऊ को साइबर ठगों द्वारा फोन कर धोखे से क्रेडिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर पीड़ित के कार्ड से रूपये आनलाइन निकाल लिए गये थे जिसमें आवेदक के खाते में रूपया 80000 वापस कराया गया। इसी तरह रामाश्रय यादव थाना चन्दवक के आधार कार्ड का प्रयोग कर एईपीएस पेमेण्ट के माध्यम से पूरा पैसा निकाल लिया गया था जिसमें आवेदक के खाते में रूपया 61000 वापस कराया गया। विमलेश यादव थाना मुंगराबादशाहपुर को साइबर ठगों द्वारा फोन कर धोखे से एनीडेक्स ऐप डाउनलोड कराकर आवेदक के फोन को रिमोटली कंट्रोल कर आवेदक के खाते से पैसा उडा लिया गया जिसमें साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रूपया 60000 वापस कराया गया।

उन्होंने बताया कि ब्रिजेश कुमार थाना चन्दवक का आधार से पैसा निकाल लिया गया था जिसने खाते में रूपया 20000 वापस कराया गया है। आलोक कुमार थाना सरायख्वाजा के खाते में रूपया 5000 वापस कराया गया। डा0 विक्रमदेव थाना सराख्वाजा के खाते से हुए फ्राड में से रूपया 94994 वापस कराया गया।
पैसा वापस कराने वाली साइबर टीम में हे0का0 ओपी जायसवाल साइबर सेल, का0 संग्राम सिंह यादव, का0 सत्यम गुप्ता शामिल हैं। इस मौके पर बताया गया कि यदि कोई साइबर ठगी होती है तो 1930 पर सम्पर्क करें या पुलिस लाइन जौनपुर स्थित साइबर थाना पर सम्पर्क करें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent