Jaunpur News : बल्लभ पंत डिग्री कालेज के प्रबंधन पर 2 करोड़ 8 लाख लगा जुर्माना

Jaunpur News : बल्लभ पंत डिग्री कालेज के प्रबंधन पर 2 करोड़ 8 लाख लगा जुर्माना

दूसरे गांव की पौने दो एकड़ नवीन परती कब्जा कर कालेज भवन बनाने के मामले में प्रशासन ने की कार्यवाही

तेजस टूडे ब्यूरो
जौनपुर। भू-माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। एक शिक्षण संस्थान के प्रबंधन पर 2 करोड़ 8 लाख 74 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। प्रबंधन ने कालेज के नाम पर दूसरे गांव के ग्राम समाज की जमीन पर कालेज के भवन बनाकर वर्षों से कब्जा कर रखा है जिस पर बेदखली का आदेश भी हुआ है। प्रतापगंज के बल्लभ पंत डिग्री कालेज के प्रबंधन द्वारा अलिशाहपुर करियात गांव की लगभग पौने 2 एकड़ नवीन परती पर किए गए कब्जे की शिकायत शिवशंकर यादव पुत्र स्व. रामसेवक यादव निवासी सुरतापुर सिकरारा मछलीशहर ने की थी।

Jaunpur News : बल्लभ पंत डिग्री कालेज के प्रबंधन पर 2 करोड़ 8 लाख लगा जुर्माना

मालूम हो कि आराजी नम्बर 451/0. 676 हेक्टेयर में से 0.1988 हे. अलिशाहपुर परगना करियात दोस्त तहसील सदर से प्रतिवादी गोविंद बल्लभ पंत डिग्री कालेज जरिये सुधीर उपाध्याय प्रबन्धक निवासी बघौरा परगना करियात दोस्त तहसील सदर को तत्काल प्रभाव से बेदखल किया जाता है। प्रतिवादी पर 2 करोड़ 8 लाख 74 हजार रुपये एवं 5 रुपये निष्पादन शुल्क अवधारित किया जाता है। बेदखली और क्षतिपूर्ति वसूली हेतु आदेश की प्रति संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व लेखाकार तहसील सदर को भेजी जाय। बाद आवश्यक कार्यवाही पत्रावली संचित अभिलेखागार हो। यह आदेश महेन्द्र बहादुर सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी सदर द्वारा जारी किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent