Jaunpur News : 258 करोड़ रूपये लागत की 116 विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण/शिलान्यास

Jaunpur News : 258 करोड़ रूपये लागत की 116 विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण/शिलान्यास

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने वितरित किया प्रमाण-पत्र
अजय पाण्डेय
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज एवं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पंचहटिया का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि तीव्र गति से कार्य करते हुए परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराये। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने लैब, म्युजियम, डीमान्सट्रेशन रुम सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया गया।

ओपीडी में निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने मरीजों से वार्ता करते हुए उनके बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। भवन निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि तीव्र गति से कार्य करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराये। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पंचहटिया के निरीक्षण के दौरान प्लांट के क्रियाशीलता के सम्बन्ध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पूर्वाचल विश्वविद्यालय में 258 करोड़ रुपए लागत से 116 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट/स्मार्टफोन, स्वयं सहायता समूह, ओडीओपी कार्यक्रम, पीएमईजीपी योजना, एमवाईएसवाई योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, निर्माण कामगार, मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका सहायता योजना, पीएम स्वनिधि योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, एग्री जंक्शन योजना, कस्टम हायर सेन्टर, सोलर पम्प योजना, माइक्रो एरिगेशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को व्हील चेयर/छड़ी आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं में विकास खंड धर्मापुर के ग्राम चौरसण्ड में वृहद गो-संरक्षण केन्द्र, राजकीय इंटर कॉलेज केराकत, लपरी-जपटापुर के मध्य नाले पर बॉक्स कलवर्ट तथा पहुंच मार्ग, उचौरा निभापुर-कबीरपुर मार्ग के किमी से निकलकर सतहरिया-बनिया बस्ती संपर्क मार्ग, सेऊर रामनगर-नेवढ़िया तरती मार्ग के किमी 04 से परेवा हरिजन बस्ती संपर्क मार्ग का लोकापर्ण किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रमुख परियोजनाएं में मलेथू-चौरी मार्ग के वरुणा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य नगेसरा पुरेलला गांव के मध्य नगेसरा घाट पर बसुही नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य, कस्तूरबा गांधी विद्यालय (मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, मछलीशहर, मड़ियाहूं एवं जलालपुर) में छात्रावास, कस्तूरबा गांधी विद्यालय (महराजगंज, करंजाकला एवं सुइथाकला) में छात्रावास एवं एकेडमिक ब्लॉक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मल्हनी का निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिकरारा को उच्चीकृत करते हुए 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय का निर्माण, 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र मुंगराबादशाहपुर (उकनी) से 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सीड, सतहरिया हेतु नई 33 केवी लाइन का निर्माण, 60 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री ने जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद को 258 करोड रुपए की 116 विकास परियोजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही कहा कि जौनपुर में सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त होंगी, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के विकास के मॉडल को अन्य प्रदेशों में अपना जा रहा है। उत्तर प्रदेश विकास पथ पर अग्रसर है। यहां की कानून व्यवस्था नजीर बन रही है। प्रदेश में नौजवानों को उनके घर में ही रोजगार दिया जा रहा है। उ0प्र0 के युवा भारत को अत्मनिर्भर बनाने में और चहुमुखी विकास करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम और जौनपुर की भूमिका विषयक पुस्तक का विमोचन भी किया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों को मंख्यमंत्री ने अवलोकन करते हुए प्रशंसा व्यक्त करते हुये कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन रहा है। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि 2017 से विकास त्रीव गति से बढी है, नित नए नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। गरीबों के जीवन में बदलाव आए यही संकल्प भावना लेकर सरकार के द्वारा काम किया जा रहा है। जल्द ही उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा। उत्तर प्रदेश में पारदशिता के साथ युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बच्चों को अन्नप्रासन करते हुए अपना आर्शीवाद दिया। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, सांसद मछलीशहर बी0पी0 सरोज ने भी अपना सम्बोधन दिया।

इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, मड़ियाहूं डॉ. आर.के. पटेल, पूर्व सांसद के0पी0 सिंह, पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, डा0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह, आयुक्त वाराणसी मण्डल दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, डीएसटीओ रामदरश यादव सहित अन्य अधिकारीगण, भाजपा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent