जायसवाल समाज ने भव्य शोभायात्रा व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का किया शानदार आयोजन

जायसवाल समाज ने भव्य शोभायात्रा व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का किया शानदार आयोजन

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की भव्य प्रतिमा से सुशोभित रथ का फूलों की वर्षा के साथ जगह—जगह हुआ भव्य स्वागत
गुजरात के विभिन्न जिलों से पधारे जायसवाल समाज के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
अहमदाबाद, गुजरात। गुजरात जायसवाल समाज सर्ववर्गीय महासभा, गुजरात जायसवाल समाज सर्ववर्गीय महिला महासभा, अहमदाबाद शहर जायसवाल सरवर्गीय, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा, अहमदाबाद शहर जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा, युवा महासभा एवं जीवन ज्योति वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का शानदार आयोजन हुआ। इस मौके पर 100 से भी अधिक वरिष्ठ जनों का सम्मान हुआ जिसके पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें तमाम लोग शामिल रहे।
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा अहमदाबाद सुभाष ब्रिज से भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की भव्य प्रतिमा से सुशोभित एक रथ एवं फूलों की वर्षा के साथ निकाली गई जिसमें जायसवाल महिलाओं ने एक ही समान साड़ी पहन कर और सज्जनों ने एक सामान पगड़ी पहन कर बड़ी श्रद्धा से भजनगान करते हुए इस कलश यात्रा को सफल बनाया। शोभायात्रा में समाज की महिलाओं को साड़ी एवं समाज बंधुओं के लिये पगड़ी एवं कलश जीवन ज्योति वेलफेयर सोसाइटी के आदरणीय पदाधिकारियों द्वारा दी गई सभी जायसवाल महिलाओं, भाइयों, बच्चों व बुज़ुर्गों का योगदान सराहनीय रहा। इस कलश यात्रा की शुरुआत स्वादिष्ट एवं अल्पाहार से शुरू की गई। जिसका आयोजन एवं रास्ते में कोल्ड ड्रिंक का आयोजन समाज के पन्ना लाल, मदन लाल, संजय भाई, श्री हरि प्रकाश द्वारा किया गया। अजय भाई, कैलाश भाई धनिष्ठा, पंकज भाई, सोनू भाई, राजू भाई साव, रवि भाई, तिमिर भाई, संजय भाई ने विशेष सहयोग दिया। वहीं कार्यक्रम में स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का आयोजन सुरेश भाई सुवालाल जायसवाल की तरफ से किया गया जिसका सभी समाज के बंधुओं ने ग्रहण करके भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। राजूभाई साव एवं हरिप्रकाश द्वारा शाल की व्यवस्था की गई। गुजरात के सभी जिलों से पधारे पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। गांधीनगर से पधारे बिपिन भाई जायसवाल और उनकी टीम, साबरकांठा से पधारे नरेश भाई जायसवाल और उनकी टीम, सुरेश भाई गांधीनगर से, बनासकांठा से प्रवीण भाई और मोडासा से अरविंद भाई, अहमदाबाद से श्री निरंजन भाई की शुभकमनाएँ प्राप्त हुई। सभी महिलाओं के मस्तक पर कलश एवं श्रीफल सुशोभित थे। रास्ते भर कोल्ड ड्रिंक एवं पानी की व्यवस्था ने शोभायात्रा को सुखद बनाए रखा। भव्य कलश शोभायात्रा श्री दशामा मंदिर से दर्शन करते हुए भजन के साथ साबरमती श्री कैलादेवी धाम पहुंची। दृश्य बड़ा ही भावुक एवं आध्यात्मिक रहा। इस शोभा यात्रा का आयोजन जीवन ज्योति वेल्फयर सोसाइटी गुजरात, अहमदाबाद जायसवाल समाज सर्ववर्गीय महासभा द्वारा किया गया। कैलादेवी धाम मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा की कलश के श्रीफल को मां के श्री चरणों में अर्पण किया गया एवं माता की आरती की गई। साथ ही एक तरफ हमारे आराध्य देव श्री सहस्त्रबाहु जी की भी श्रेष्ठ आरती सभी ने बड़ी आध्यात्मिकता के साथ श्रद्धा से परिपूर्ण की गई। आरती के बाद स्नेह मिलन समारोह किया गया एवं समाज के सभी वरिष्ठ नागरिक और महानुभावों को साल एवं फूल माला से स्वागत किया गया। समाज के श्रेष्ठ पदोदित महानुभावों पन्नालाल जी, मदन लाल जी, सुरेशभाई, संजयभाई, अजय भाई, कैलाश भाई धनिष्ठा, मुकेश भाई, सोनू भाई, मुकेश भाई, राजूभाई, श्री हरि प्रकाशजी, पंकज, रवि भाई ने अपनी उपस्थिति एवं योगदान से समाज का एक और विकासपूर्ण कार्य सफल किया। इस अवसर पर दिनेश भाई जज साहब, नरेश भाई वकील, सीएल डॉक्टर साहब, रघुवर जी, रमाशंकर जी, विकास भाई, सुरेश भाई राजपूत, गोविंद भाई जायसवाल, महिला महासभा से लक्ष्मी जी, डॉ. हर्षा, सुधा बहन, गीता बहन, उषा बहन, सुरेश भाई, रेनू बहन, मंजू बहन, लता बहन, सविता जी, राधा जी, बीना जी राजकोट से, सुनीता, पेनल जी, कोमल, मालती, संगीता, विशाला, चंदा बहन, सुनीता, अनुराधा जायसवाल, गीता, लक्ष्मी, आदर्श आदि उपस्थित सभी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।
सफल कार्यक्रम के बाद स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का भी आयोजन सुरेश भाई, सुवालाल जायसवाल की तरफ से किया गया। अंत में गुजरात की संस्कृति यानी गरबा का भी आयोजन हुआ जिसमें समाज के सभी युवक, युवतियों एवं महानुभावों ने खुशी से गरबा एवं श्रद्धा में नृत्य कर कार्यक्रम को शानदार बनाया। इस तरह खूब हर्षोल्लास के साथ एक भव्य शानदार कार्यक्रम सफल रहा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent