असलहों की तड़तड़ाहट से गूंजा जगतपुर, पुलिस ने बिहार के 3 शातिर बदमाशों को दबोचा

असलहों की तड़तड़ाहट से गूंजा जगतपुर, पुलिस ने बिहार के 3 शातिर बदमाशों को दबोचा

मुठभेड़ कर एसओ गौरव शातिर बदमाशों को दबोच कुशल कार्यशैली का दे रहे परिचय
अनुभव शुक्ला
जगतपुर, रायबरेली। जहां तेज—तर्रार एसपी आलोक प्रियदर्शी अपराधियों पर शिकंजा कसने में सफल दिख रहे हैं, वहीं जगतपुर थाना की कमान संभालने के कुछ ही माह में एसओ गौरव कुमार भी अपराधियों को धर दबोचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बताते चलें कि एसओ गौरव कुमार उन्नाव जनपद में एसओजी प्रभारी बन अपराधियों के छक्के छुड़ाने के बाद अब जगतपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के लिए आफत का दूसरा रुप बन गये हैं। जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में हड़कंप उस समय मचा जब गुरुवार की आधी रात को बिंदागंज नहर के पास मुठभेड कर बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आमना-सामना हो गया जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़े जब जगतपुर थाना इलाके में रूटीन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान लिंक रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह लोग फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किया तो दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं एक बदमाश मौका देखकर भागने लगा तो उसे पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में तीनों बदमाश प्रदीप कुमार पासी पुत्र जग्गू पासी निवासी ग्राम धरहरा थाना बिहिया भोजपुर बिहार, काशी खरवार उर्फ सिन्टू पुत्र गुलाब खरवार निवासी ग्राम अकोहरी गोला थाना टिहरी जनपद सासाराम बिहार व विनोद वर्मा पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम गोसाई कस्बा थाना विक्रमगंज जनपद रोहताश बिहार के मूल निवासी हैं।

बदमाशों ने हाल ही में हुई कई चोरियों में खुद के शामिल होने की बात कही है। पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात ग्राम 44 पायल सफेद धातु, 02 कंगन पीली धातु, 15 अंगूठी पीली धातु, 01 सिक्का सफेद धातु, 02 जोडी नथुनी पीली धातु, 01 मंगलसूत्र पीली धातु, 01 जोडी सूई-धागा पीली धातु, 11 नाक की कील पीली धातु, 01 जोडी कान का कुण्डल पीली धातु, 41 अदद बिछियां सफेद धातु, 02 हाफ पेटी सफेद धातु, 01 जोडी सफेद धातु गुच्छा, 07 चेन सफेद धातु, 04 झुमका पीली धातु, 02 चूडी पीली धातु, 01 मांगबिन्दी पीली धातु) कीमत करीब 05 लाख रुपये, कुल 303800 रुपये नकद तथा एक तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित लाखों रुपए के सामान की बरामदगी हुई। पकड़े गए बदमाशों पूर्व से कई थानों में विभिन्न अपराधिक मुकदमों में वांछित है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent