ऊर्जा निगमों में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

ऊर्जा निगमों में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

राम प्रकाश गौतम
फ़िरोज़ाबाद। लेबर कॉलोनी पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जनपद संयोजक विश्वेंद्र चौहान ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि उप्र ऊर्जा निगमो मे शीर्ष प्रबंधन की स्वेच्छाचरिता एवं हिटलरशाही नीति पर तत्काल विराम लगाकर कार्य का वातावारण बेहतर बनाये जाने की आवश्यकता है। तेलंगाना, पंजाब, राजस्थान की भाँति #संविदा_कार्मिको को भी नियमित_किया जाय।

आगरा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत ने कहा कि विद्युत बोर्ड के विघटन के समय कार्मिको की सेवा शर्तो यथा कार्मिको को पूर्व मे मिल रहे न्यूनतम 03 प्रोन्नत पदो का समयबद्ध वेतनमान बहाल किया जाये। अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने कहा कि एलएमवी-10 की सुविधा इत्यादि को यथावत जारी रखा जाये। आगरा जोन के अध्यक्ष अहमद हुसैन ने कहा उप्रपा ट्रांसमिशन मे 220,400,765 केवी विद्युत उपकेंद्रो का किये जा रहे आउटसोर्सिंग की कार्यवाही पर तत्काल विराम लगाये जाये। कार्मिको को मिलने वाले वर्षो पुरानी विभिन्न भत्तो को व्यावहारिकता मे पुनरीक्षित किया जाये।

जूनियर इंजीनियर संगठन के अनुज भारद्वाज ने कहा कि उनिलि मे प्रोत्साहन भत्ता(GI) को तत्काल निर्गत किये जाये। बेहतर विद्युत उपभोक्ता सेवा व निर्बाध विद्युत आपूर्ति सेवा कार्य संचालन हेतु मानको के अनुरुप संसाधन यथा Man, Money एवं Material की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
इं. उदयवीर सिंह ने कहा कि कार्मिको के साथ बड़े पैमाने पर हुये उत्पीड़न की कार्यवाहियो को तत्काल समाप्त कर उप्र शासन मे कार्मिक के विरुद्ध बिना साक्ष्य/हलफनामे के की गई शिकायतो को जांच स्थापित न किये जाने की नीति का कड़ाई से अनुपालन किये जाना सुनिश्चित किया जाये।

कार्य बहिष्कार आंदोलन में अधीक्षण अभियंता शहरी आनंद प्रकाश शुक्ला, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एनपी सिंह, उपखंड अधिकारी सुनील परिहार, अजय यादव, निजामुद्दीन, योगेश शर्मा, मनोज महाजन, देवेन्द्र बघेल, अवर अभियन्ता डीके वर्मा राजकुमार, देवेंद्र बघेल, राम यज्ञ, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, अवनीश कुमार, बबलू गौतम के साथ जनपद के समस्त पदाधिकारी, बाबू एवं अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी, अधिशासी अभियंता, उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent