भीषण गर्मी में लोकतंत्र के पर्व पर जमकर बरसे वोट

भीषण गर्मी में लोकतंत्र के पर्व पर जमकर बरसे वोट

जनपद में प्रथम श्रेणी से पास हुये मतदाता
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान
रूपा गोयल
बांदा। देश के सबसे लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर भारतीय संसद यानी लोकसभा के लिए पूरे देश में हो रहे 5वें चरण के मतदान में बांदा जनपद में भी लोगों में जोश देखेने को मिला। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पूर्व लोगों की लंबी-लंबी लाइनें सभी पोलिंग स्टेशनों में लगी रहीं। मतदान शुरू होते ही उत्साहपूर्वक लोगों ने अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। उधर जिला प्रशासन द्वारा लगातार चलायी जा रही मुहिम के पहले मतदान, फिर जलपान का असर लोगों में साफतौर पर देखने को मिला। यही वजह थी कि सुबह मतदान शुरू होते ही लंबी-लंबी कतारों में लगकर लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। खास तौर पर युवा वर्ग में मतदान के प्रति ज्यादा ही जोश देखने को मिला। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में सुबह नौ बजे तक पूरे जनपद में मतदान का प्रतिशत 14.15 रहा जबकि प्रातः 11 बजे तक जनपद बांदा में 28.23 प्रतिशत मतदान रहा। वहीं लोकसभा क्षेत्र में प्रातः 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान रहा। दोपहर में तेज धूप होने की वजह से मतदान का प्रतिशत धोड़ा धीमा हो गया जिसमें दोपहर 1 बजे तक पूरे जनपद में 39.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 40.20 रहा। दोपहर 3 बजे तक जनपद बांदा का मतदान प्रतिशत 47.27 रहा तो लोकसभा क्षेत्र का प्रतिशत 48.65 रहा। इसी प्रकार शाम 5 बजे पूरे लोकसभा क्षेत्र में 57.3 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जनपद बांदा में शाम 5 बजे तक 56.76 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार यदि विधानसभावार शाम 5 बजे तक देखा जाय तो नरैनी में 58.11 प्रतिशत, बांदा में 57.61 प्रतिशत, बबेरू 56.7 प्रतिशत, चित्रकूट में 58.79 प्रतिशत व मानिकपुर में 55.74 प्रतिशत रहा। वहीं खबर लिखे जाने तक लगभग 60 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की संभावना है।

 

पूर्व मंत्री ने किया मताधिकार का प्रयोग
बांदा। पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने हर बार की तरह इस बार भी अपने गृह जनपद में पहुंचकर अपने मतदान केन्द्र आदर्श बजरंग इण्टर कालेज में मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सुबह 10.30 बजे मतदान स्थल में पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी की।

भाजपा सरकार पर नसीमुद्दीन ने साधा निशाना
बांदा। मतदान करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए पूर्व काबीना मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने केन्द्र व प्रदेश के भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हरकोई परेशान है। महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई। युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है। सरकार द्वारा आम जनता के के साथ लगातार छलावा किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र में पूर्ण बहुमत से इण्डिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। साथ ही बताया कि 4 जून को उनका जन्मदिवस है, उसी दिन मतगणना भी होना है। उनको सरकार बनाने व जन्मदिन की दोहरी खुश इस दिन मिलेगी। इसके अलावा उन्होंन कहा कि उनकी सरकार बनने पर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर निश्चित ही प्राप्त होंगे। जनपद में अधूरे रह गये विकास कार्यों को फिर से रफ्तार मिलेगी।

मतदाता सूची में नाम न होने से परेशान हुये लोग
बांदा। मतदाता सूची में बहुत से लोगों के नाम न होने से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नही ंकर पाये। वहीं लोगों ने मतदाता सूची में नाम गायब होने पर रोश देखने को मिला। लोगों ने बताया कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में उनका नाम सूची में था लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते उनके नाम मतदाता सूची से गायब हो गये जिह वजह से वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाये। इस लोगों के खासा रोस देखने को मिला।

युवाओं में मतदान को लेकर दिखा उत्साह
बांदा। पहली बार मतदान करने आये युवाओं में मतदान को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह देखने को मिला। मतदान करने के बाद लोगों में मतदान केन्द्र के बाहर बने सेल्फी प्लवाइंट में सेल्फी लेने की होड़ मची रही। यही वजह थी कि लोगों की सुबह से लंबी-लंबी कतारे में मतदान केन्द्रों में देखने को मिलीं। पहली बार मतदान करने आयीं डीएवी कालेज में मतदाता निशात आरिफ ने बताया कि पहली बार मतदान करने का अवसर प्राप्त होने पर उनको बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली सरकार बने तो देश का विकास निश्चित ही होगा।

पानी को तरसते रहे मतदाता
बांदा। मतदान केन्द्रों में जल संस्थान की लापरवाही खुलेआम देखने मिली जहां ज्यादातर मतदान केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था न होने से लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ा। भीषण गर्मी में मतदान के लिए कतारों मे लगे लोगों पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ा।

देर रात तक चलता रहा ईवीएम जमा होने का सिलसिला
बांदा। मतदान कराने के बाद अपने पोलिंग स्टेशनों से मण्डी समिति में स्थित मतगणना स्थल में संगीनों के साये में ईवीएम मशीनों को जमा कराने का सिलसिला देर शाम से शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। ईवीएम जमा करने के बाद मतदान कर्मियों ने राहत की सांस ली। शहर के मददान कर्मी को ईवीएम जमा करके जल्दी ही फर्सत हो गये। उधर दूर—दराज के मतदान कर्मी काफी देर रात तक मतदान कराने के बाद ईवीएम मशीनों को जमा कराने के लिए जुटे रहे।

मतदाता पर्ची ने मिलने लोग हुये परेशान
ओरन/बांदा। मतदाता पर्चीया न मिलने से मतदाता रहे परेशान। इधर-उधर बस्तों में पर्चियों के लिए भटकते रहे मतदाता। पर्चियां न मिलने से कई मतदाता वापस अपने घर को लौट गए। सुबह मतदान स्थल पर लंबी लाइन देखी गई मगर दोपहर में भीषण लू के थपेड़ों के बीच मतदान केंद्रों में सन्नाटा छा गया। शाम 3 बजे के बाद दोबारा मतदान केंद्रों में लाइन देखी गई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent