सम्पत्ति के लालच में कलयुगी बेटे ने ले ली मां की जान

सम्पत्ति के लालच में कलयुगी बेटे ने ले ली मां की जान

आरके धनगर
मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र के गांव परखम गुर्जर में एक सप्ताह पूर्व हुई वृद्ध महिला के हत्याकांड का खुलासा शनिवार दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह कर दिया है। सम्पत्ति के लालच में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर सोने चांदी के आभूषण और नगदी चुरा ली थी। जैंत थाना प्रभारी ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपित से बरामद कर जेल भेजा गया है।
पुलिस लाइन सभागार में शनिवार दोपहर मथुरा के एएसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि पूर्व दो तीन जुलाई को गांव परखम गुर्जर में मां गंगो देवी का हत्या करने सोने चांदी के आभूषण गायत करने की घटना प्रकाश में आई थी। जैंत पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन की तो शक की सुई मृतका के पुत्र की ओर जा रही थी। थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने पुत्र पप्पू उर्फ गोपी चंद पुत्र रामकिशन अग्रवाल निवासी गाम परखम गूर्जर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूलकर लिया है। जिसके कब्जे से दो जोड़ी पायजेब, एक छोटी लोंग, एक अंगूठी मर्दानी एक पैण्डल मय चैन व एक जोड़ी कुंडल व नगदी 65 हजार 900 रुपए बरामद हुए है। आरोपित को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
हत्यारे पुत्र के अनुसार वह तीन भाई है जिसमे दो दिल्ली में रहते है तथा फसल के टाइम पर गाँव आते जाते रहते है पिता करीब 20 वर्षो से खेती बाडी में होने वाली फसल व रुपये नही देते है खेती बाड़ी से जो रुपये मिलते है वह दोनो भाईयो को दे देते है मुझे कोई हिस्सा नहीं दे रहे है जब कि मेरा तीसरा हिस्सा है मेरे बच्चे बडे हो रहे है मेरी बड़ी बेटी करीब 17-18 वर्ष की है बच्चो के पालन पोषण में काफी परेशानी हो रही है। इसी बात को लेकर मेरा पिता जी से मन मुटाव चला आ रहा था उन्होंने कुछ जमीन बेची थी उस जमीन में से भी मुझे कोई हिस्सा नहीं दिया सारा पैसा माता जी के पास रहता था और माता जी मेरे सबसे छोटे भाई कोको उर्फ घनश्याम के घर पर रहती और अट्टा पर सोती थी फसल का पैसा व बेची हुई जमीन का पैसा माता जी श्रीमती गंगो के पास बक्से में रखा था मुझे यह जानकारी थी मै मौके की तलाश में था। मेरे दोनो भाई दिल्ली में थे तथा पिताजी करीब 1 माह से बहन हरदेवी के घर कोसीकला गये हुये थे। 2-3 जुलाई की तड़के करीब तीन बजे मैं माता जी के अट्टे पर बने कमरे पर गया वह सो रही थी गेट खुला हुआ था चारपाई के बगल में रखा बक्शा जिसके कुन्दे काफी कमजोर थे मैने हाथो से उखाडकर बक्से के उपर के ढक्कन खोलकर उसमें रखे बैग को निकाल लिया और जल्दवाजी में बक्से का ढक्कन बक्से पर गिरा आवाज होने के कारण माता जी जाग गयी मैने सोचा मुझे पहचान लिया है और यह बात सभी को बतायेगी जिससे मेरी बहुत बडी बेइज्जती होगी तो मैने अपने हाथ से उनकी गर्दन व मुँह दबा दिया जिससे उनकी मौत गई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

RK Hospital And Blood Component Center

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent