ग्रामोदय विवि के दीक्षांत समारोह में विद्वानों ने जीवनादर्श, विद्या, राष्ट्र प्रेम, सनातन संस्कृति और भारतीय परम्परा का पढ़ाया पाठ

ग्रामोदय विवि के दीक्षांत समारोह में विद्वानों ने जीवनादर्श, विद्या, राष्ट्र प्रेम, सनातन संस्कृति और भारतीय परम्परा का पढ़ाया पाठ

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्वानों ने जीवनादर्श, विद्या, राष्ट्र प्रेम, सनातन संस्कृति और भारतीय परम्परा का व्यावहारिक पाठ पढ़ाया। परम पूज्य सद्गुरु रितेश्वर महाराज पीठाधीश्वर आनंदम धाम पीठ श्री धाम वृंदावन ने कहा कि नानाजी देशमुख द्वारा परिकल्पित देश के पहले ग्रामोदय विश्वविद्यालय से उपाधि लेकर जाने वाली विद्यार्थी को भारत के विकास और मानवता के विकास के लिए काम करना चाहिए। इससे तनाव रहित जीवन और बसुधैव कुटुंबकम के नारे को यथार्थ का धरातल मिलdětská treková obuv adidas terrex mid gtx k hervis otroška smučarska jakna new balance mrl420tb damskie hisar tencere takımı cadeira gamer é boa para home office roland blues cube pedals sat digitale terrestre amazon fronius symo hybrid batterie jordan max 720 ray ban 2132 blue orecchini farmabijoux nike air zoom golf shoes ebay saias da stradivarius Portugal trenton bourguet adidas yeezy sale सकेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सशक्त भारत के निर्माण के लिए विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त करने विद्यार्थी नाना जी के स्वप्न को साकार करने में सार्थक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि नाना जी ने आर्थिक पैकेज और सत्ता की लालच से दूर हटकर ग्रामोदय की संकल्पना की थी। हम सबको इस दिशा में अपना सार्थक योगदान करना चाहिए।

क्षा केवल कैरियर का साधन नहीं, अपितु सामाजिक दायित्व का बोध भी कराती है: प्रो. शर्मा
कुशा भाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ के कुलपति प्रो बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि भारत के स्वाधीन होने पर राष्ट्र के विकास की संकल्पना रखी गई थी। सरकारी स्तर ने इसे ठीक से क्रियान्वित नहीं किया गया था। नानाजी देशमुख ने गोंडा और चित्रकूट में इसे ग्रामोदय के रूप में साकार कर दिखाया। मुझे खुशी है कि नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय नानाजी के विचारों के अनुरूप अपने काम को आगे बढा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल कैरियर नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व का बोध कराती है। विद्यार्थियों को शिक्षा का मानक केवल बड़ी नौकरी, बड़ा पैकेज नहीं मानना चाहिए। शिक्षा विद्यावान बनाती है। विवेकशील बनती है जीवन को संस्कारवान बनाती है। इस गौरवशाली उद्देश्य को आत्मसात कर विद्यार्थियों को सामाजिक योगदान करना चाहिए। दीक्षांत के आयोजनों से यही सीख विद्यार्थियों को दी जाती है। इस विश्वविद्यालय से पढ़कर जाने वाले विद्यार्थियों को ग्रामोदय संकल्पना के अनुसार गांव और गांव में रहने वाली आबादी के उत्थान की दिशा में काम कर करना चाहिए।

शिक्षा मनुष्य के विकास की महत्त्वपूर्ण कुंजी है: प्रो. त्रिपाठी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक मध्य प्रदेश के कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने दीक्षांत उद्बोधन में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि विश्वविद्यालय अपने लक्षण के अनुरूप देश के मानक विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य के विकास की अति महत्वपूर्ण कुंजी है। शिक्षा का लक्ष्य आत्मोन्नति, सर्वोन्नति और राष्ट्रोन्नती होना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के दौर पर इस दिशा में सशक्त प्रयास हो रहे हैं। विद्यार्थी के गुणों का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि उसे जिज्ञासु, रचनाशील और संकल्पबद्ध होना चाहिए। प्रो त्रिपाठी ने तकनीकी और संचार युग की दौड में भारतीय संस्कृति को बचाए रखने के लिए भी विद्यार्थियों को सजक रहने की सलाह दी। जीवन में निरंतर वृद्धि के लिए मातृशक्ति, मातृसंस्था और मातृभूमि के उपकार को कभी नहीं भूलना चाहिए।

विद्यार्थी विकसित भारत के लिये काम करें: प्रो. मिश्रा
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में विद्यार्थियों को सजगता के साथ काम करने की सलाह दी। इस मौके पर विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य अभय महाजन, विनोद तिवारी सतना, साधना तिवारी सतना, विवेक विनायक राव धोगडी नागपुर डॉ आरसी अग्रवाल दिल्ली, डॉ राजेंद्र प्रसाद नेगी मझगवा, डॉ यादवेंद्र प्रताप सिंह ग्वालियर, डॉ पूर्णिमा दांते भोपाल आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent