मामूली विवाद में दरवाजे पर चढ़कर दबंगों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो घायल

मामूली विवाद में दरवाजे पर चढ़कर दबंगों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो घायल

प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। महुली थाना क्षेत्र के कस्बा मुखलिसपुर में मंगलवार को मामूली विवाद को लेकर 4 हमलावर पिस्तौल और कुल्लाड़ी लहराते हुए एक व्यक्ति के दरवाजे पर चढ़ गए और भद्दी-भद्दी गालियां तथा जान से मार देने की धमकी देने लगे। इसी बीच पिता की ललकार पर उसके हमलावर बेटों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोली की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गये। फायरिंग की आवाज सुनते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। गोली की आवाज सुनकर जैसे ही कस्वावासी घटनास्थल तक पहुंचते तब तक सभी हमलावर पिस्टल और कुल्हाड़ी लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। फायरिंग की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी नाथनगर पहुंचाया जहां घायलों की गंभीर हालत का हवाला देते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनहें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां दोनों घायलों की नाजुक हालत में इलाज चल रहा है। घायलों का हाल जानने के लिए प्रभारी निरीक्षक महुली सतीश सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे जहां घायलों से पूछताछ कर घटना की जानकारी प्राप्त की। घटना को लेकर कस्बे में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है। घटना के संबंध में घायल के बेटे उमाशंकर अग्रहरि पुत्र छोटेलाल ने महुली पुलिस को लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
घटना को अंजाम देने के बाद असलहा लहराते हुए फरार हो गए हमलावर के मुखलिसपुर कस्बा निवासी उमाशंकर अग्रहरि पुत्र छोटे लाल अग्रहरि ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार को वह अपने दरवाजे पर झाडू लगा रहे थे। उसी दौरान तेज पुरुवा हवा के झोंके से धूल उड़कर पड़ोसी शिव आग्रहरि पुत्र स्व. सजन लाल अग्रहरि के घर की तरफ चला गया। इसी बात को लेकर शिव अग्रहरि और उनके बेटे कृष्णचन्द्र, कौशल और कैलाश उसे गालियां और जानमाल की धमकी देने लगे। इसी बीच उनका भतीजा धीरज पुत्र हरिराम अग्रहरी भी मौके पर आ गया। भतीजे को देखते ही शिव प्रकाश अग्रहरि की ललकार पर उनके बेटे कैलाश, कृष्णचन्द्र और कौशल पुत्रगण शिव प्रकाश अग्रहरि अपने कमरे से अवैध पिस्टल निकालकर जान से मार देने की नीयत से अंधाधुंध पांच राउण्ड फायरिंग कर दी।
इस दौरान उनके पिता छोटे लाल अग्रहरि पुत्र भोला शाह को पैर तथा भतीजे धीरज पुत्र हरिराम अग्रहरि को कमर के नीचे गोली लग गई जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े। फायरिंग की आवाज सुनकर आस—पास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे इतने में सभी हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है। घटना को लेकर पूरे कस्बे में तनाव और दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर हमलावरों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक महुली सतीश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्त में लेकर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent