सारस के लिये कानून तो स़ाड़ के लिये क्यों नहीं?

सारस के लिये कानून तो स़ाड़ के लिये क्यों नहीं?

गांव जाओ तो पूरा गांव बेरोजगार दिखता है: अखिलेश यादव
लोस चुनाव से पहले नब्ज टटोलने एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे अखिलेश
अनुभव शुक्ला
दीनशाह गौरा, रायबरेली। लोकसभा चुनाव आने से पहले ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर पहुंचकर कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली के किले को भेदने के लिए जनता की नब्ज टटोलने में लग गए हैं। जनपद पहुँचते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुष्पमाला भेंट कर पार्टी के मुखिया का जोरदार स्वागत किया।

स्वागत समारोह के बाद पार्टी के मुख्य सचेतक ऊंचाहार विधानसभा से विधायक डॉ मनोज पांडेय के कार्यक्रम में शिरकत होने ग्राम मुसल्लेपुर थाना जगतपुर पहुंचे जहां मुख्य सचेतक समाजवादी पार्टी व ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश यादव का जोरदार पुष्पमाला व गदा भेंटकर स्वागत किया।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मुख्य सचेतक ऊंचाहार विधानसभा विधायक डॉ मनोज पांडेय की सराहना करते हुए एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो इस डबल इंजन की सरकार पर जमकर बरसने का काम विधानसभा में करती है। बेरोजगारी का आलम यह है ये भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी डबल इंजन की सरकार की बड़ी-बड़ी दावों की पोल खोल रही है।

कुछ मिनट जनसभा को सम्बोधित करने के बाद दीनशाह गौरा के काशीराम महाविद्यालय गदागंज में कांशीराम की प्रतिमा पर अनावरण करने पहुंचे जहां पर उनका स्वागत स्वामी प्रसाद मौर्या व उनके समर्थकों द्वारा जोरदार किया गया। बहुजन समाजवादी पार्टी के वोटों को साधने के लिए अपनी राजनीति का हिस्सा काशीराम को बनाया गया।

एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो अलग-अलग ब्लाकों में जनसभा को सम्बोधित किया। अखिलेश ने काशीराम की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही साथ बीजेपी को मंच से लताड़ते हुए कहा कि गांव चले जाएं तो पूरा गांव बेरोजगार है क्या फसल की कीमत सरकार दे पाई? गेहूं खरीद की तैयारी इसलिए नहीं की बड़े उद्योगपतियों को लाइसेंस दे दिये।

सवाल ये है कि उद्योगपतियों को क्यों लाइसेंस दिए। अखिलेश यादव जगतपुर ब्लाक में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये योगी का सिलेंडर जनता से भरा नहीं जा रहा है।

वहीं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब सिलेंडर वाली सांसद कहां हैं। कानून अगर सारस के लिए है तो कानून दिल्ली में पीएम ने जो मोर पाला है, उसके लिए भी कानून होना चाहिए। कानून अगर गाय के लिए है तो कानून सांड के लिए भी होना चाहिए। चीन में सिर्फ एक ही पार्टी है, वहां चुनाव नहीं होता। दोबारा अगर इसी तरह फिर भाजपा सत्ता में आई तो देश में चुनाव नहीं हो पायेगा। समाजवादी सिद्धांत ही वो है जो सबको साथ लेकर चलती है।

अखिलेश यादव के मंच पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, बछरांवा विधायक श्याम सुंदर भारती, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, ब्लाक अध्यक्ष अशोक मिश्रा, टिन्नी मिश्रा सहित बडी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent