I.G.R.S. पोर्टल की शिकायत को सम्बन्धित अधिकारी जल्द निवारण करें: डीएम

I.G.R.S. पोर्टल की शिकायत को सम्बन्धित अधिकारी जल्द निवारण करें: डीएम

3 से 5 वर्ष तक के पुराने वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का आदेश
संतोष तिवारी
मैनपुरी। आई.जी.आर.एस. पोटर्ल पर बार-बार शिकायत करने वालें व्यक्तियों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारी उनसे संवाद कर समस्या का निवारण करें। सभी अधिकारी प्रतिदिन ई-डिस्टिक पोटर्ल को प्रत्येक दशा में लॉगिन करें। आई.जी.आर.एस. के माध्यम से प्राप्त कोई भी शिकायती प्राथर्ना पत्र डिफॉल्टर की श्रेणी में न रहें। समय से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निराकरण किया जाए। सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने-अपने न्यायालय मे 05 वर्ष से पुराने वादों की पत्रावलियों पर लाल स्टीकर लगाकर जल्दी-जल्दी तिथि देकर प्राथमिकता पर निस्तारित करें।

वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी अंतविर्भागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रवतर्न कार्य बढ़ाएं। जनपद में किसी भी दशा में ओवरलोडिंग, अनाधिकृत वाहनों का संचालन, अवैध शराब की बिक्री न हो, सुनिश्चित किया जाए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान देते हुए राजस्व वसूली की खराब प्रगति पर उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों को चेतावनी जारी करने, संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी, तहसीलदार प्रतिदिन क्षेत्र मे जाकर बकायदारों से वसूली करें। राजस्व वसूली की प्रगति बेहद निराशाजनक हैं। इसे सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएं, अमीनों के साथ बकायादारों के घर जाकर उनसे धनराशि जमा कराएं। धनराशि जमा न करने पर उन्हें पकड़कर तहसील लाया जाए। तहसील दार, उपजिलाधिकारी अमीनों के भरोसे वसूली न छोड़ें। स्वयं नेतृत्व देकर विभिन्न मदों मे बकाया की धनराशि की वसूली कर प्रगति सुधारें।

उन्होने कहा कि परिवहन, स्टांप एवं निबंधन, आबकारी, विद्युत देय की लंबित आर.सी. का सभी तहसीलदार संबंधित विभागों से तत्काल मिलान कराकर लंबित आर.सी. की प्राथमिकता पर वसूली करना सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली की प्रगति के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को भी सुधारें। निधार्रित रोस्टर के अनुसार शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। विद्युत समाधान सप्ताह के दौरान प्रत्येक विद्युत उप केंद्र पर कैंप लगाकर राजस्व की वसूली की जाए। उपभोक्ताओं का उत्पीड़न न हो, विद्युत बिलिंग व्यवस्था भी सुधारी जाए। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त तहसीलों में लंबित आर.सी. का तत्काल मिलान कराकर वसूली कराएं। प्रवतर्न कार्य बढ़ाया जाए, अवैध शराब की बिक्री किसी दशा में न हो। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कायर्वाही की जाए। निधार्रित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जानकारी करने पर पाया कि माह अगस्त तक निधार्रित लक्ष्य 155.31 करोड़ के सापेक्ष माह अगस्त तक 133.03 करोड़ की वसूली की जा चुकी है।

उन्होंने ए. आर. टी. ओ. को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी दशा में ओवरलोडिंग न हो। जनपद में स्थापित टोल टैक्स पर वजन मशीन उपलब्ध रहे। अनाधिकृत वाहनों का संचालन रोका जाए। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि परिवहन, वाणिज्य कर, विद्युत देय की वसूली में जनपद मंडल में सबसे नीचे है। संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान देकर वसूली की प्रगति सुधारें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कायर्वाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक गणेश प्रसाद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, उपजिलाधिकारी सदर, भोगांव, किशनी, कुरावली, घिरोर, नवोदिता शर्मा, कुलदेव, राम नारायण, युगान्तर त्रिपाठी, शिव नारायण, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, तहसीलदार, अन्य संबंधित अधिकारी, कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभाग प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent