दो बच्चों के साथ पति-पत्नी ने की खुदकुशी

जितेन्द्र चौधरी
वाराणसी। जनपद के आदमपुर के नचनी कुंआ (मुकीमगंज) में दो बच्चों के साथ पति-पत्नी ने शुक्रवार की सुबह आत्महत्या कर ली। मरने से पहले बिजनेसमैन ने डायल 112 पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित जान देने जा रहा है। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक चारों ने जान दे दी थी।

घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ एसएसपी भी पहुंचे। घटना के अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है। परिवार में काले पंखे की जाली बनाने का काम होता था। पुलिस के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी चेतन तुलस्यान ने डायल 112 पर सूचना दिया कि हम लोग आत्महत्या करने जा रहे हैं।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लिये थे। प्रथम दृष्टया लगता है कि आर्थिक समस्या के कारण परिवार ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने मकान का दरवाजा खुलवाकर बिजनेसमैन चेतन के बारे में पूछा तो उसके पिता ने कहा कि ऊपर छत वाले कमरे में लोग सो रहे हैं।

पुलिस ऊपर छत के कमरे में गयी तो देखा कि एक कमरे में पति चेतन, पत्नी ऋतु फंदे से लटक रहे थे तो दूसरे कमरे में बेटे हर्ष और बेटी गुनगुन का शव बिस्तर पर पड़ा था। इसको लेकर गम्भीर जनपद पुलिस ने फारेंसिक विभाग टीम को बुलवाया। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारी घटना के कारणों की पड़ताल में जुटे हुये हैं। हालांकि शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent