करहा पूजन में सैकड़ों भक्तों ने दुःखहरण की मांगी मन्नतें

करहा पूजन में सैकड़ों भक्तों ने दुःखहरण की मांगी मन्नतें

बर्फ की सिल्ली पर दूध खौला करके स्नान व खौलते घी से पूड़ी निकालकर दृश्य देख लोग हुये अचम्भित

अतुल राय
वाराणसी। हरहुआ ब्लाक के बेदी पुआरी कला गांव में न्यू लक्ष्मी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर सातों महुआ, हरहुआ के सौजन्य से चैत्र नवरात्र पर्व परआज बुधवार को करहा पूजन सम्पन्न हुआ जहां सैकड़ों भक्तों ने अपने दुःखों से मुक्ति की कामना की। गोविंद भगत ने उक्त पूजन में संदेश यादव बच्चे के संग बर्फ की सिल्ली पर दूध उबालकर स्नान व खौलते घी से पूड़ी निकालकर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। एक तरफ दफला नगाड़े के धुन पर बृहद रूप से हवन यज्ञ करते भगत जी का उपस्थित जनों ने जयकारे के साथ स्वागत सम्मान किया। गोबिंद भगत ने बतलाया कि इस वर्ष महामारी का दौर चलेगा। इससे बचने के लिए गांव-गांव में पूजन कर धार चढ़ाए।घर के साथ बाहर भी साफ-सफाई रखे। प्राकृतिक प्रकोप में तूफान की संभावना और आने वाला दिन काफी गर्म होगा।
पशुओं, बच्चों में बीमारी बढ़ेगी। बाढ़ का प्रकोप बरसात में हर साल से ज्यादा रहेगा। करहा पूजन में बेदी, पुआरी कला, तिनघरवा, अहरक, टड़िया, पयागपुर, वार, काजी सराय समेत दर्जनों गाँव के भक्त शामिल रहे। वहीं अतिथि के रूप में डॉ0 यशवंत सिंह, डॉ0 रणधीर सिंह, डॉ0 विकास नागर, डॉ0 अभिषेक पांडेय, डॉ0 एस0के0 मिश्रा, डॉ0 ए0के0 तिवारी, डॉ0 अमित सिंह, कन्हैया, प्रमोद भगत, दिनेश यादव “गायक”, पारसनाथ यादव, राहुल यादव, रोहित, दीपक, प्रेम कुमार यादव सहित कई पत्रकार, शिक्षक, प्रधान, गायक, समाजसेवी जन समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे। कार्यक्रम आयोजक रामचन्द्र यादव व सह आयोजक डॉ0 एल0पी0 यादव व डॉ0 अनिल यादव ने सभी वरिष्ठ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। गांवों से चलकर आये ग्रामीण भक्तजनों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करते हुए प्रसाद वितरित किया। भोजनोपरांत भेंट के तौर पर अतिथियों को अंगवस्त्र सहित प्रसाद दिया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent