रामपुर में विशाल निरंकारी सत्संग का हुआ आयोजन

रामपुर में विशाल निरंकारी सत्संग का हुआ आयोजन

जितेन्द्र सिंह चौधरी
पिण्डरा, वाराणसी। सतगुरु माता सुदीक्षा सिंह जी महाराज जी के पावन आशीर्वाद से थाने रामपुर, वाराणसी में विशाल सत्संग का आयोजन हुआ जिनमें वाराणसी के प्रचारक महात्मा सुखदेव सिंह की अध्यक्षता एवं बाबतपुर एयरपोर्ट ब्रांच के मुखी जितेंद्र सिंह एवं थाने रामपुर के मुखी राम लोटन व सत्संग संयोजक गोविंद कनौजिया, विवेक कनौजिया के उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निरंकारी परिवार के श्रद्धालु सम्मिलित होकर सद्गुरु के पावन आशीर्वाद प्राप्त किये।
महात्मा सुखदेव सिंह ने बताया कि संसार में इंसानियत और रूहानियत के संगम की नितांत आवश्यकता है। जब आत्मा, परमात्मा को जानकर अर्थात रूहान से जुड़ कर रूहानी हो जाती है तो इंसानियत भी स्वाभाविक रूप से जीवन में आ जाती है।

महात्मा जी ने फरमाया कि संतों—महापुरुषों ने हमेशा आध्यात्मिकता को ही जीवन में प्रायिकता दी है और अपनी भौतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने सारे कर्तव्यों को निभाते हुए, भक्ति गृहस्थ जीवन में रहकर करना है। साथ ही हमें अपने आचरण में प्रेम, नम्रता, विशालता, करुणा, दया दिव्य गुणों को धारण करके स्वयं को अहंकार से दूर रखना है, क्योंकि जीवन जीने का सार ही भक्ति है और भक्ति से ही जीवन में सहजता और सरलता आती है।

इस दौरान गीतकार बहन गंगा जी व साथी, सुरेंद्र कनौजिया, गोराई, भोड़ा, गौरीशंकर, त्रिलोचन, जफराबाद, धौकलगंज सहित अन्य जगहों के मुखी और प्रचारक महात्माओं के अलावा भारी संख्या में महात्माजन पहुंचे हुए थे। सभी महात्माओं ने सत्संग का पूर्ण रूप से आनंद लिया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent