अग्निकाण्ड से नगदी समेत गृहस्थी का सामान स्वाहा

अग्निकाण्ड से नगदी समेत गृहस्थी का सामान स्वाहा

अब्दुल शाहिद
नानपारा, बहराइच। अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग से नगदी सहित लाखों का सामान जलकर राख। आग लगने की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन ने संज्ञान लेकर घटनास्थल का जायजा लेने हेतु क्षेत्रीय लेखपाल की टीम को आकलन हेतु भेजा।

जानकारी के अनुसार नानपारा कोतवाली क्षेत्र अर्न्तगत ग्राम पंचायत भोपतपुर बेलवा के मजरा गुलालपुरवा में बीती रात पल्लू पुत्र इंसान अली के मकान में अज्ञात कारणों से अचानक लग गई और देखते ही देखते आग ने उसके पुत्र वसीम अहमद व अनीस अहमद के घर को भी चपेट में लेकर विकराल रूप धारण कर लिया जिससे घर मे रखी गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान व नगदी जलकर खाक हो चुकी थी।

पीड़ित पल्लू अहमद ने बताया कि हम लोग सो रहे थे और गॉव में शादी थी किसी व्यक्ति ने छत से देखा कि धुआं उठ रहा है तो गॉव वालो के शोर से हम लोग जगे और देखा कि मकान आग की लपटो से घिरा हुआ है। जैसे तैसे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

इस घटना से घर में रखा गल्ला, बर्तन, कपड़े सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पल्लू ने बताया कि खपरैल का मकान था आवास का पैसा उसे मिला था। मकान बनवाने के लिए बैंक से 1 लाख 9 हजार रूपये सामान लाने के लिये निकालकर लाये थे। वह भी आग में जल गया। पीड़ित ने शासन प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent