सूर्यबली सिंह पब्लिक स्कूल में मेधावियों को किया गया सम्मानित | #TEJASTODAY
जौनपुर। नगर के मियांपुर स्थित सूर्यबली सिंह पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के संस्थापक/प्रबन्धक प्रो. एसपी सिंह, प्रधानाचार्या विभा सिंह ने मेधावियों को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों में ओमजी उपाध्याय प्रथम, शाश्वत यादव द्वितीय, राजित सोनी तृतीय, श्वेतांक यादव चतुर्थ एवं ऋषि सिंह ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
वहीं हाईस्कूल के मेधावी छात्रों में हर्षित विश्वकर्मा ने प्रथम, आकांक्षा सिंह द्वितीय, अंशुमान गौतम तृतीय, आरूषि मौर्या चतुर्थ एवं मारिया आलम अंसारी ने पांचवां स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रबन्धक प्रो. एसपी सिंह एवं प्रधानाचार्या विभा सिंह ने मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सूर्यमणि तिवारी, आरएस दूबे, गोविन्द मणि तिवारी, जटाशंकर पाल, भानु प्रताप यादव, घनश्याम मौर्य, सुनील कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार यादव, ममता सिंह, अमित कुमार, रमाशंकर प्रजापति, प्रशांत सेठ, अमित शर्मा, राकेश सिंह, रवीन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।