Pizza Paradise की तरफ से करवा चौथ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल

Pizza Paradise की तरफ से करवा चौथ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

Hearty greetings and best wishes from Pizza Paradise on the auspicious occasion of Karva Chauth. #TEJASTODAY

जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल राम-केवट संवाद सुनकर दर्शक हुये भाव-विभोर | #TEJASTODAY सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक के अंतर्गत गोपीपुर गांव में 174 वर्ष से हो रही ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में बीती रात की रामलीला में राम-केवट संवाद, सीताहरण लीला का भावपूर्ण मंचन हुआ। इसके पहले रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि भगवा वाहिनी की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंजना सिंह व रमेश सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि अवनीश चौबे ने राम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतारी। मंचन में राम-केवट संवाद में ‘मांगी नाव न केवट आना कहहूं तुम्हार मरम न हम जाना’ सुनकर पंडाल में श्रोता भावुक हो उठे। इस दौरान हुये मंचन देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गये। दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाये जिससे पूरा पण्डाल भक्तिमय हो गया। दूसरे दृश्य में रावण द्वारा सीताहरण का मंचन हुआ जहां मां सीता को बचाने के लिए जटायूं और रावण का युद्ध हुआ जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। रामलीला का संचालन कामरेड जय प्रकाश सिंह एडवोकेट व अमित सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रबंधक रविन्द्र बहादुर सिंह, उप प्रबंधक अमित सिंह, अध्यक्ष धीरज सिंह, मनोज सिंह, सत्यपाल सिंह, संतोष सिंह, सूर्यभान सिंह, महामंत्री शिवशंकर सिंह, जैकी सिंह, हरिकेश सिंह, पप्पू महाजन, अभयराज सिंह, अनिकेत सिंह, संजू गुप्ता, हीरा गुप्ता, अनिल सिंह, टोनू सिंह, विपिन सिंह, छोटे लाल सिंह, रजनीश चौबे, अखिलेंदर सिंह, अनुज सिंह, भीम यादव, शैलेश यादव, हीरा लाल गुप्ता, प्रधान बांके लाल सरोज, अरविंदर सिंह, सूचना मंत्री पत्रकार वन्देश सिंह, प्रभाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent