स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन पैथोलॉजी सेन्टरों को किया सील

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन पैथोलॉजी सेन्टरों को किया सील

आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। नोडल अधिकारी के नेतृत्व में सिरसागंज में अचानक की छापामारी में अवैध तरीके से संचालित तीन पैथोलॉजी सेंटर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। निरीक्षण में किसी पैथोलॉजी पर न तो कोई चिकित्सक था, न पंजीकरण के साक्ष्य। शनिवार को को डा. कमल किशोर वर्मा, नोडल अधिकारी हॉस्पीटल रजिस्ट्रेशन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सिरसागंज फिरोजाबाद क्षेत्र में संचालित गैर पंजीकृत पैथलॉजी सेन्टरों का निरीक्षण किया गया अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी सेंटरों पर स्वास्थ विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

शिव पैथलॉजी, सिरसागंज करहल रोड फिरोजाबाद का निरीक्षण किया गया जिसमें कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं पाया गया। पैथलॉजी पर रक्त के नमूने पाये गये जिनकी जाँच हो रही थी राजीव कुमार एल.टी. लैब पर उपस्थित पाया गया। शिव पैथलॉजी का नियमानुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद में पंजीकरण न होने की दशा में तत्काल पैथलॉजी सील कर दी गयी। पैथोलॉजी संचालकों से साक्ष्य एवं प्रमाण पत्र दिखाने को पांच दिन का वक्त दिया है।
नोडल अधिकारी डॉ.केके वर्मा को सूचना मिल रही थी कि सिरसागंज क्षेत्र में फर्जी तरीके से पैथोलॉजी सेंटर संचालित हो रहे हैं।

जहां बिना चिकित्सकों के ही खून की जांच हो रही है। सूचना के सत्यापन के बाद नोडल अधिकारी ने अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी सेंटरों पर शिकंजा कस दिया। टीम ने सिरसागंज स्थित शिव पैथोलॉजी व सिटी पैथोलॉजी पर जांच की तो यहां न तो डॉक्टर था और न अन्य कोई कर्मचारी। मौके पर केवल सेंटर संचालक ही मिले। इसके साथ ही कुँज पैथलॉजी, अबेडकर नगर कुंजपुरा तिराहा सिरसागंज फिरोजाबाद का निरीक्षण किया गया जिसमें कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं पाया गया, पैथोलॉजी पर रक्त के नमूने पाये गये जिनकी जाँच हो रही थी। विनय कुमार संचालक पैथोलॉजी निरीक्षण के समय उपस्थित पाया गया।

कुँज पैथलॉजी का नियमानुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद में पंजीकरण न होने की दशा में तत्काल पैथलॉजी सील कर दी गयी। इसके अलावा सिटी पैथलॉजी, करहल रोड सिरसागंज फिरोजाबाद का निरीक्षण किया गया जिसमें कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं पाया गया, पैथोलॉजी पर रक्त के नमूने पाये गये जिनकी जाँच हो रही थी, विजय कुमार संचालक पैथोलॉजी पर उपस्थित पाया गया। सिटी पैथोलॉजी का नियमानुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद में पंजीकरण न होने की दशा में तत्काल पैथोलॉजी सील कर दी गयी। अम्बेडकर नगर कुंजपुरा तिराहा स्थित कुंज पैथोलॉजी पर न तो डॉक्टर मौजूद था और न कोई लैब टेक्नीशियन।

उन्होंने बताया कि तीनों जगह बिना डॉक्टरों के मरीजों के खून की जांच हो रही थी। नोडल अधिकारी ने मौके पर मिले संचालकों को इस संदर्भ में पांच दिन के अंदर अपने साक्ष्य एवं प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों में हड़कम्प मच गया। नोडल अधिकारी का कहना है कि उनकी यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent