महाराष्ट्र में अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे हापुड़ के पोस्ट मास्टर

महाराष्ट्र में अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे हापुड़ के पोस्ट मास्टर

प्रदेशस्तरीय उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हुआ चयन
अनिल कश्यप
हापुड़। प्रधान डाकघर हापुड़ के पोस्ट मास्टर अरुण मोहन शंखधर का प्रदेश स्तरीय उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल सांस्कृतिक प्रतियोगिता में चयन उपरांत अब वह अखिल भारतीय डाक सांस्कृतिक सम्मेलन, जो महाराष्ट्र सर्किल के अंतर्गत गोवा में आयोजित हो रहा है, उसमें अपनी आवाज का जलवा दिखाएंगे।

गौरतलब हो कि अरुण मोहन शंखधर पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर हापुड़ पूर्व से ही आकाशवाणी दूरदर्शन के वरिष्ठ कलाकार होने के साथ केंद्र सरकार डाक विभाग के भी वरिष्ठ कलाकार हैं और केंद्र सरकार की ओर से भारत के सभी राज्यों में वह अपनी आवाज का जलवा जादू बिखेर चुके हैं।

मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्रियों आदि के मुख्य आतिथ्य में बड़े-बड़े सरकारी कार्यक्रमों के कुशल संचालन के लिए मशहूर अरुण मोहन शंखधर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता प्रदूषण पर्यावरण एवं मतदाता जागरूकता आदि सभी जनहित अभियानों में अपनी सुरीली आवाज के माध्यम से जागरूकता प्रदान करते हैं और पुलिस प्रशासन आदि के सहयोग के साथ अपने विभागीय कार्यक्रमों में भी जागरूकता गीतों संदेशों के माध्यम से भी निरन्तर प्रयासरत रहते हुए विभागीय उच्च डाक सेवा अवॉर्ड भी प्राप्त कर वह पूरे देश में प्रसिद्ध हो चुके हैं।

यह जिस जनपथ में भी तैनात रहते हैं, वहां के स्थानीय प्रशासन के द्वारा इनको डिस्टिक आइकॉन अवार्ड से भी नवाजा जाता रहा है। उत्तर प्रदेश डाक स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्य का भी पद सम्हाले पोस्ट मास्टर हापुड़ एचओ इं. संगीतज्ञ के साथ एक अत्यंत व्यवहार कुशल डाक विभाग के अधिकारी भी हैं। गोवा में आयोजित होने जा रही ऑल इंडिया पोस्टल कल्चरल मीट में गायन में प्रतिभाग करते हुए प्रधान डाकघर हापुड़ जो मैनेजर उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक टीम का दायित्व भी संभाल रहे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent