Advertisement

यूक्रेन में फंसे व्यक्तियों के अभिभावक नोडल अधिकारी से करें सम्पर्कः डीएम

यूक्रेन में फंसे व्यक्तियों के अभिभावक नोडल अधिकारी से करें सम्पर्कः डीएम

संदीप पाण्डेय
रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने राहत आयुक्त उ.प्र. के निर्देशानुसार युक्रेन देश में फंसे हुए जनपद रायबरेली के व्यक्तियों को स्वदेश वापसी के कार्यवाही को फैसिलिटेट किये जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, मो.नं. 9454416626 को नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर रायबरेली कार्तिकेय सिंह मो0नं0 7007148157 को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है।

उन्होंने उक्त नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी को निर्देश दिये है कि राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त एडवाइजरी के अनुरूप कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा युक्रेन देश में फंसे जनपद रायबरेली के विद्यार्थियोंध्व्यक्तियों के परिजनों/अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हें सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद रायबरेली के नागरिकों को सूचित किया जाता है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने-जाने के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइट बंद है। यूक्रेन का एयरस्पेस भी बंद है भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (विद्यार्थी व अन्य लोग) को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित किया गया है।

हेल्पलाइन नम्बर ़911123012113, ़911123014104, ़911123017905 एवं कन्ट्रोल रूम नं0-1800118797 (नई दिल्ली) उत्तर प्रदेश के व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित है। राज्य कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 0522-1070 मो0नं0- 9454441081 जनपद रायबरेली के निवासी जो वर्तमान में यूक्रेन देश में फंसे है, उनकी सूचना फोन नम्बर 0535-2203320 तथा मोबाइल व्हाट्सएप नम्बर-9453506484 व 8299226631 पर एवं प्रारूप पर भी उपलब्ध करा सकते हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent