राज्यपाल ने जगनारायण की मूर्ति का किया अनावरण

राज्यपाल ने जगनारायण की मूर्ति का किया अनावरण

कृष्ण कुमार गुप्ता
चहनियां, चन्दौली। स्थानीय क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर में मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने प्रथम अदालती न्याय पंचायत जुड़ा हरधन (टाण्डा) सरपंच, अध्यक्ष सहकारी समिति टाण्डा व सरस्वती इंटर कालेज टाण्डा के कोषाध्यक्ष रहे स्व. जगनारायण सिंह व सहकारी समिति टाण्डाकला अध्यक्ष व खेलकूद संघ अध्यक्ष बाबा कीनाराम स्थल टाण्डा के अध्यक्ष रहे स्व. ठाकुर किशुन सिंह (पहलवान) की मूर्ति का अनावरण किया। वहीं स्मृति द्वार का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में आजीविका मिशन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य विभाग आदि का स्टाल लगाया गया था। आयोजक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता अनिल सिंह ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। वाराणसी के गायक कलाकारों संजीव मिश्रा व सन्तोष सिंह द्वारा स्वागत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आयोजक व कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत हुआ। मूर्ति अनावरण से पूर्व राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि आज पावन दिन है जो ऐसे महान विभूतियों के मूर्ति अनावरण का मौका मिला। हम लोगों पर मातृ पितृ व संस्कृति के ऋण हैं। विशिष्ठ अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि हम लोगों को अपने पूर्वजों से सीख लेना चाहिए। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि पूर्व सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह, राजकिशोर सिंह, उदय प्रताप सिंह, प्रमुख अरुण जायसवाल, प्रमुख अजय सिंह खलनायक, नागेंद्र रघुवंशी, प्रभु नारायण सिंह, राणा सिंह, सुनील सिंह, योगेंद्र मिश्रा, राकेश सिंह, दीना सिंह, संकठा राजभर, लालता यादव, अजीत सिंह, राजवंश सिंह, मार्कण्डेय सिंह, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन आशीष रघुवंशी ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent