धनतेरस पर चमका सोना- चांदी

धनतेरस पर चमका सोना- चांदी

धनतेरस के मौके पर राजधानी जयपुर में सोना (Gold price in Jaipur) का भाव 49, 500 प्रति दस ग्राम (एक तोला) है। लोग खरीदारी (Shopping on festival season) को लेकर उत्साहित है।

फेस्टिव सीजन ( Diwali Festival) नजदीक आने के साथ ही बाजारों में भीड़ जुटने लगी है। आज धनतेरस (Dhanteras) को देखते हुए लोगों के बीच आभूषणों की खरीदारी ( Gold buy on Dhanteras) )का जोर रहेगा। धनतेरस से पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। लिहाजा व्यापारियों को उम्मीद है कि इससे मार्केट का अच्छा रिस्पॉन्स देखा जा सकता है। हालांकि मंगलवार यानी धनतेरस के दिन सोना- चांदी के भाव में बढोत्तरी हुई है। लेकिन क्योंकि त्योहार है। ऐसे में लोग खरीदारी (Shopping on festival season) को लेकर उत्साहित है।

आपको बता दें कि धनतेरस के दिन जारी हुए नई रेट के अनुसार राजधानी जयपुर में सोना (Gold price in Jaipur) का भाव 49, 500 प्रति दस ग्राम (एक तोला) है। वहीं चांदी के बात करें, तो इसका भाव (Silver price in Jaipur) 66,600 प्रति किलो है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 4770 प्रति ग्राम, 18 कैरेट 3950 प्रति ग्राम और 14 कैरेट का भाव 3150 प्रति ग्राम है। वहीं जोधपुर में सोने का भाव (Gold price in Jodhpur) 49, 200 है। वहीं चांदी 66, 300 प्रति किलो (Silver price in in Jodhpur) दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर (Gold price in Udaipur) में 49, 020 और 66 , 300 दर्ज (Silver price in Udaipur) किया गया है।

उल्लेखनीय है कि धनतेरस के दिन मंगलवार को जारी हुए भावों के अनुसार सोने के भाव में लगभग 250 रुपए तक का अंतर देखने को मिला है। सोने के भाव के साथ चांदी ने भी उछाल मारा है। एक दिन पहले जहां जयपुर में चांदी का भाव 66, 300 प्रति किलो था। वहीं धनतेरस के दिन यह भाव 66, 600 हो गया। वहीं सोमवार को सोने का भाव 49 ,250 से सीधे 49, 500 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent