10 साल पुराने आधार कार्ड को दोबारा अपडेट करवायें: रविन्द्र कुमार

10 साल पुराने आधार कार्ड को दोबारा अपडेट करवायें: रविन्द्र कुमार

मुकेश तिवारी
झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनसामान्य की समस्याओं को सुनते हुए निर्देश दिए कि जनपद में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले कैंप में सीएससी के संचालकों की अनुपस्थिति की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा की कैंप में अनुपस्थित रहने वाले सीएससी संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक सीएससी देवेंद्र कुमार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीएससी संचालकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि आयोजित कैंप में ऐसे किसान जो अभी योजना के लाभ से वंचित हैं सभी के प्रपत्रों को पूर्ण करते हुए अपलोड किया जाना है। कैंप में बैंक, पोस्ट ऑफिस, सीएससी तथा लेखपाल आदि की उपस्थिति अनिवार्य है ताकि किसान को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े और उसका काम जल्द हो जाए ताकि आगामी प्राप्त होने वाली किस्त उसके बैंक खाते में हस्तांतरित हो सके।

कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि ऐसे जनमानस जिनका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है सभी कार्ड धारक अपना दोबारा डॉक्युमेंट अपलोड करते हुए आधार कार्ड को अपडेट कराना सुनिश्चित करें। सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ आधार के माध्यम से आम जनमानस को सीधे पहुंचा रही है, इसलिए आधार कार्ड को अपने पास रखना अनिवार्य है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लि. द्वारा जनपद स्तर पर (केंद्र का पूरा पता) स्थापित आधार सेवा केंद्र के माध्यम से आप बच्चो के नए आधार बनवाने के अलावा अपने आधार में बायोमेट्रिक अपडेट, नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाईल नंबर अपडेट इत्यादि करा सकते है। यह आधार सेवा केंद्र सप्ताह के सातों दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है। यहां टोकन सिस्टम का पालन किया जाता है। साथ ही आम जनमानस के लिए बैठने के लिए पर्याप्त स्थान, पीने का पानी और चलने में अक्षम लोगो के लिए व्हील चेयर इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध है।

नये आधार नि:शुल्क बनाने के साथ डेमोग्राफिक और वायोमेट्रिक अपडेट का भी शुल्क यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही लिया जाता है। इस प्रकार इस आधार सेवा केंद्र के माध्यम से लोग अपनी आधार से संबंधित समस्याओं के समाधान सुविधा जनक तरीके से करा सकते है। जिलाधिकारी ने अपील किया कि 10 साल पुराने आधार कार्ड धारक पहचान और पते से संबंधित डॉक्यूमेंट जल्द अपलोड करायें, क्योंकि सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ आधार के माध्यम से आम जनमानस को सीधे पहुंचा रही है, इसलिए आधार को अपडेट रखना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि आधार जारी करने वाली संस्था यू0आई0डी0ए0आई0 (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने भी आग्रह किया है कि ‘ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार ’10’ साल पहले बनवाया था और उसके बाद कभी अपडेट नहीं किय आधार संख्या धारकों से अनुरोध है कि वे दस्तावेजो पहचान और पते के प्रमाण से संबंधित अपने दस्तावेजों को अपडेट करवाएं’ जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे राशन, पेंशन, छात्रवृति, किसान सम्मान निधि, बैंकिंग इत्यादि का लाभ निवार्ध रूप से मिलता रहे। आमजन अपने आधार में डॉक्यूमेंट अपलोड कराने हेतु अपने नजदीक स्थित आधार सेवा/संशोधन केंद्र पर जाकर आसानी से करा सकते है।

उन्होंने बताया कि जनपद में सीएससी द्वारा स्थापित (यूसीएल सेंटर की संख्या भरे) आधार संशोधन केन्द्र भी चल रहे है जहां पर लोग आधार मे त्रुटी जैसे मोबाइल नंबर, पता आदि मे बदलाव के आलावा डॉक्यूमेंट भी अपलोड करा सकते है जिसका यू0आई0डी0ए0आई0 द्वारा निर्धारित शुल्क 50 है। उन्होंने आम जनमानस को जानकारी देते हुए बताया कि नए विकास भवन बुंदेलखंड कॉलेज चौराहे के पास आधार सेवा केंद्र संचालित है जहां आप अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent