भू-माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय: डीएम

भू-माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय: डीएम

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि गरीब व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुये कार्य करें। उन्होंने यह बात सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल सहित सभी राजस्व कर्मियो को निर्देशित करते हुये कहा कि किसी गरीब के जमीन पर कूटरचित तरीके से कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को चिन्हित करते हुये कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी अपने तहसील से कम से कम 5 ऐसे केसों को चिहिन्त करें जो अवैध रूप से किसी गरीब या सरकारी ज़मीनों पर कब्जा कर किये हों। ऐसे लोगो को चिहिन्त करते हुये नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे ताकि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सकें।

जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर, मुख्य देय, विविध देय के राजस्व वसूली प्रगति समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अधीनस्थ सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को एक बार बैठक कर यह अवगत करा दें। यदि उनके द्वारा किसी भू- माफिया से मिलकर राजस्व कार्यो व खसरा खतौनी, अभिलेखो में हेराफेरी की जाती हैं तो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कोई भी राजस्वकर्मी ऐसे कार्यो में संलिप्त न हो। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि अपने क्षेत्र के 10 बड़े बकायेदारो को चिहिन्त करते हुये बकाया राजस्व धनराशि जमा करें, अन्यथा नियमानुसार नीलामी व कुर्की करते हुये सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही की जाय।

3 व 5 वर्ष से अधिक लम्बित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। प्रत्येक मजिस्ट्रेट के लिये जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उससे अधिक वाद निस्तारित करने का प्रयास करें। धारा-34 के मुकदमों को विशेष प्राथमिकता देते हुये निस्तारण करें, ताकि गरीबो को बार-बार न्यायालय के चक्कर न लगाने पड़े। इसी प्रकार धारा-80, धारा-116, धारा-24 आदि मामलों में पूरी मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये निस्तारण करें।

उन्होंनेकहा कि समस्या के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यवाही, आनलाइन खसरा फीडिंग, आपदा राहत, सम्पूर्ण समाधान दिवस, भू-आवंटन, आडिट आपत्तियों के निस्तारण, आयोग से सम्बन्धित संदर्भ, चकबन्दी सहित आबकारी, परिवहन, खन्न व वन, सिंचाई विद्युत आदि विभागों के बिन्दुवार राजस्व वसूली प्रगति समीक्षा की गयी तथा लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया न हो। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि अपने क्षेत्र के 10 बड़े बकायेदारो को चिहिन्त करते हुये बकाया राजस्व धनराशि जमा करें, अन्यथा नियमानुसार नीलामी व कुड़की करते हुये सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि एक बार जमीनों को खाली कराने के उपरान्त यदि पुनः किसी द्वारा अवैध कब्जा किया जाता है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। वरासत व अवैध कब्जा खाली कराने के मामलों में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल द्वारा जो रिपोर्ट भेजे जा रहे, उसे उपजिलाधिकारी भली भांति पढ़ने के बाद ही निर्णय सुनिश्चित करें। समस्या के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यवाही, आनलाइन खसरा फीडिंग, आपदा राहत, सम्पूर्ण समाधान दिवस, भू-आवंटन, आडिट आपत्तियों के निस्तारण, आयोग से सम्बन्धित संदर्भ, चकबन्दी सहित आबकारी, परिवहन, खन्न व वन, सिंचाई विद्युत आदि विभागों के बिन्दुवार राजस्व वसूली प्रगति समीक्षा की गयी तथा लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent