ग्रामीण चिकित्सकों का महासम्मेलन 20 अगस्त को

ग्रामीण चिकित्सकों का महासम्मेलन 20 अगस्त को

राकेश कुमार
पटना। जन जीवक कल्याण संघम परिवार ऑल इंडिया आरएमपी ग्रामीण चिकित्सक संगठन के क्षेत्रीय प्रधान कार्यालय पटना जिले के बखितयारपुर स्थित औफिस में संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध सिंह की मौजूदगी में दरभंगा जिला एवं मधुबनी जिले का संयुक्त रूप से बैठक हुई। इस मौके पर उतरी बिहार से आये संघम परिवार के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आगामी 20 अगस्त को मधुबनी जिले में ग्रामीण चिकित्सकों का होने वाले ऐतिहासिक महासम्मेलन में उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में उपरोक्त कार्यक्रम में पधारने का निमंत्रण अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध सिंह को दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का बचन दिया। चूंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. एलबी सिंह के नेतृत्व में डॉ. सुबोध सिंह को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है जिसके कारण ग्रामीण चिकित्सकों में काफी खुशी है। आशा के साथ उम्मीद जगी है कि डॉ सुबोध सिंह एवं एलबी सिंह मिलकर एनआईओएस से एक वर्षीय सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को सरकारी स्वास्थ्य विभाग में नियोजित करवाने का काम कर सकते हैं।
उपरोक्त महासम्मेलन में मधुबनी जिले के लोकसभा सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर निगम के चेयरमैन,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्थानीय प्रशासन सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध सिंह के साथ पटना से अनेकों पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने बीस तारीख रविवार को मधुबनी पहुंचेंगे तथा सरकार के तरफ से ग्रामीण चिकित्सकों के लिए कोई घोषणा करेंगे।
इस मौके पर दरभंगा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भी अपने जिले के पदाधिकारियों के साथ हेड आफिस आये थे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध से निवेदन किया कि हमें कुछ सरारती तत्व के लोगों ने गलत सलत समझा कर मुझे गलत ढंग से इस्तेमाल करना चाहते थे। मैं उन लोगों के बहकावे में आकर संघम परिवार के विरुद्ध में काम किया था जिसका हमें पश्चाताप है। मैं उपस्थित तमाम पदाधिकारियों एवं गीता, धर्म, शास्त्र पर हाथ रख कर शपथ एवं सौगंध लेता हूं कि आज के बाद लगातार मैं पूरी जिंदगी का निर्वहन मैं जनजीवक कल्याण संघम परिवार नामक संस्था में ही रहकर करूंगा तथा इस संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु दिन रात एक कर सदस्यों की संख्या में भारी इजाफा करने का काम करूंगा।
दरभंगा जिला से आये सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के निवेदन को स्वीकार करते हुए संघम परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध सिंह ने डॉ. प्रभाकर कुमार को एक मौका देते हुए सभी पदाधिकारियों को पुष्प माला, अंग वस्त्र तथा मानव धर्म शास्त्र यथार्थ गीता भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. रघुवंश सिंह, डॉ. गोविंद झा, डॉ. धीरेन्द्र प्रसाद मंडल, डॉ. लक्ष्मण साह, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. मनोज चौधरी, डॉ. नरेश उमगाॅव, डॉ. प्रवीर कुमार, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. आशा कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent