सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का करें पालन: डॉ. दलजीत

सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का करें पालन: डॉ. दलजीत

जिले में सड़क दुर्घटनाओं में आयी है कमी: वीरेन्द्र
नरेश वर्मा
पीलीभीत। जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ. दलजीत कौर ने कहा है कि सडक सुरक्षा पखबाडा मनाने का मुख्य उद्देश्य सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए युवा पीढी को जागरूक करना है। परिवहन विभाग ने इस पखवाड़े में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है। इसमें सबसे बडी तो यह है हम स्वयं अपनी रक्षा के लिए इन नियमों का पालन आवश्यक है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर स्थानीय गांधी प्रेक्षागृह में परिवहन विभाग की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा पखबाडे के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से आग्रह किया कि सडक सुरक्षा के लिए समय-समय पर विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन करें, उसमें जो सहयोग की आवश्यकता होगी, वे उसमें करने को तैयार है। उन्होंने सडक पर चलने से पहले नियमों का पालन करते हुए घर से निकलें। समापन समारोह में बोलते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने कहा कि पीलीभीत में जो शवों के पोस्टमार्टम होते है, उसमें 75 प्रतिशत सडक दुर्घटनाओं के होते है। इसमें भी 90 प्रतिशत 18 से 40 वर्ष के युवाओं के होते है। इससे पूर्व स्वागत भाषण करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने पूरे पखबाडे में हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के अभियान के चलते पीलीभीत में सडक दुर्घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने बताया कि पहली जनवरी से 31 जून 2022 तक 241 दुर्घटनाएं हुई थी, जबकि इस अवधि में 126 लोगों की मृत्यु तथा 130 लोग घायल हुए थे। जबकि पहली जनवरी से 31 जून 2023 तक 215 दुर्घटनाएं हुई। जबकि इस अवधि में 114 मृत्यु हुई जबकि घायलों की संख्या घटकर 116 हो गई। उन्होंने सभी विभागों के सहयोग के लिए आभार जताया। बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया। समापन समारोह को छात्र साहिल रजा, डॉ. दिवाकर सिंह, डॉ. राखी सिंह, डॉ. बरखा, डॉ. आरपी गंगवार, डॉ. अजय सक्सेना, अनिल कुमार, कौशलेद्र भदौरिया, दिव्यांशु भारती, वर्षा गंगवार, आषा वर्मा, चंद्रकली, टीएसआई सुरेंद्र सिंह, अमरिया बस यूनियन के वसीम कुरैशी ने संबोधन किया। इस अवसर पर नेक व्यक्ति के रुप में मोहित कश्यप, टिंकू कश्यप, राकेश बाबू, शुभम मिश्र, यातायात पुलिस के टीएसआई सुरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी अमित पांडेय, मुख्य आरक्षी शाहिर हुसैन, शिक्षक डॉ. बरखा, डॉ. दिवाकर सिंह, डॉ. अजय सक्सेना, डॉ. आरपी गंगवार, इंतजार अहमद, अनिल कुमार, स्काउट एंव गाईड के नितिन, तनुष्का शर्मा, चंद्र कली, योगैश मौर्या, छात्रों में गौरव कुमार, वर्षा गंगवार, आशा वर्मा, श्रद्धा पटेल, अनामिका गंगवार, सहिल रजा को संम्मानित किया गया। इनके अलावा गैर सरकारी व्यक्तिों में डॉ. अमिताभ अग्निहोत्री, कलीम अतहर, कौशलेंद्र भदौरिया, को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमिताभ अग्निहोत्री तथा आभार प्रदर्शन परिवहन विभाग के आरआई हरिओम ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent