तीन मंजिला इमारत में लगी आग

तीन मंजिला इमारत में लगी आग

चार घण्टे बाद आग पर पाया गया काबू
अनूप सिंह
महोबा। पाठकपुरा बुढ़ेरा रोड पर शुक्रवार तड़के तीन मंजिला किराना दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। बिल्डिंग के दूसरे तल पर सो रहे दुकानदार के परिजन जब तक हरकत में आए आग ने प्रचंड रूप ले लिया। महिलाओं व बच्चों को रेस्क्यू किए जाने के दौरान इन्वर्टर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो घायलों को झांसी रिफर किया गया है।

इस भीषण अग्निकांड में दुकान में रखा तकरीबन 30 लाख रुपए कीमत का सामान जल कर खाक हो गया। आग पर काबू पाने दमकल की तीन गाड़ियां चार घंटे तक मशक्कत करती रहीं। हादसे के बाद पीड़ित दुकानदार ऋषि राज गुप्ता पुत्र मुन्नी लाल गुप्ता और परिजन सदमे की स्थिति में हैं।

आग की भयाभयता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भीषण लपटों के चलते आस पास के मकानों में दरारें आ गईं, वहीं अग्निकांड की भेंट चढ़ा मकान जगह जगह चटक गया। आग पर काबू के लिए बिल्डिंग की पिछली दीवार तोड़नी पड़ी। दमकल कर्मियों के मुताबिक दुकान के निचले तल में रिफाइंड, शक्कर और परचून का स्टॉक रखा हुआ था, जिसके चलते आग बुझाने में कठिनाई हुई। दुकान में मौजूद 90 फीसद सामग्री आग में स्वाहा हो गई। बताया जाता है कि सुबह छह बजे के करीब ऋषि राज नहा धोकर पूजा पाठ के लिए मंदिर चला गया। सब कुछ सामान्य था, घर में मौजूद अन्य लोग उस समय सो रहे थे।

आशंका है कि उसी दरमियान घरेलू समर सिबल की बायर या अन्य विद्युत लाइन में स्पार्किंग से आग लगी। बताया गया कि ऋषि मंदिर से लौटा तो दुकान के निचले तल से धुआं निकलते देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान के अंदर से लपटें उठ रही थीं। पड़ोसियों एवं पनवाड़ी पुलिस की मदद से सकुशल बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाला गया। पनवाड़ी थाना प्रभारी शशि कुमार पांडेय ने तीन मंजिल पर रखी राइफल और कारतूस को सुरक्षित बाहर निकाला सराहनीय कार्य के लिए पनवाड़ी पुलिस की भी हो रही है तारीफ।

आसपास के लोग भी इस आग में बुरी तरह झुलस गए। पड़ोसी मनोज गुप्ता बच्चों को निकाल रहे थे कि अचानक इनवर्टर की बैटरी फट गई, जिससे उनके पैर में फैक्चर हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद मनोज को झांसी भेजा गया। इसी तरह एक अन्य युवक अतुल बचाव के दौरान लपटों से झुलस गया। उसे भी झांसी रिफर किया गया है। जबकि अन्य जख्मियों का इलाज नजदीकी हॉस्पिटल में चल रहा है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent