फरीदुल हक मेमोरियल कॉलेज ने राहगीरों को मास्क वितरीत कर किया जागरूक | #TEJASTODAY
शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तबरेज़ आलम के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के साथ स्वयं सेवक व स्वयंसेविकाओ ने राहगीरों व आस-पास के दुकानदारों को निःशुल्क मास्क वितरण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. तबरेज़ आलम ने कहा कि इस कोरोना महामारी से निपटने के लिये हमारे कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयं सेवक, स्वयं सेविकाओं ने कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य करते आये हैं। इसी क्रम में आज सभी ने कॉलेज के सामने से गुज़र रहे राहगिरों दुकानदारों को फेस मास्क वितरित करते हुऐ सभी को कोरोना के प्रति जागरूक किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनामिका पांडेय, डॉ. निजामुद्दीन, सूर्य प्रकाश यादव, अयाज़ अहमद, रविन्द्र वर्मा के साथ ही स्वयंसेविकाओ में दिव्या विश्वकर्मा, सूफिया बनो, सितारा राजभर, पूजा मौर्या, भारती सरिता, नेहा, सौम्या , ज्योति, भावना आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।