फिरोजाबाद महोत्सव में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा

फिरोजाबाद महोत्सव में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा

तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुमार
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव के आठवें दिवस के मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज में आयोजित हुये। कार्यक्रम का प्रारम्भ राधा कृष्ण की जोड़ी कु अनामिका, कशिश एवं जिला समन्वयक अश्वनी जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।

कार्यक्रम के समापन पर समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर ने किया। नगर मजिस्ट्रेट ने सभी प्रतिभागियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी शिक्षकों के कार्य की भी सराहना की।

अश्वनी जैन ने बताया कि मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्त्वाधान में 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें श्रीमती रेवती बालिका इंटर कॉलेज की कु प्रियंका, कु गुंजन ने गणेश वंदना, होली पर मधु, गुंजन, खुसबू, प्रियंका, पलक, गुलशन, करुणा, दररक्षा, धरा, प्रियंका, मुस्कान, ए.जी. पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद की सरस्वती वंदना पर तनिष्का, हिमांशी, भूमि, दिव्यांशी, सुहानी, मुस्कान, अंशिका, वैष्णवी गोस्वामी, घर मोरे परदेसिया पर अनन्या सिंह, वंदेमातरम पर देव गोस्वामी, सूफी नृत्य पर खुशबू, सिमरन, अनुष्का, अक्षरा, आरती, अंजली, कृतिका, कोमल, निकिता, देशभक्ति गीत आद्या पालीवाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरिया अहमद जसराना ने लघु नाटिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एस. एच. जे मॉडर्न, स्कूल के देशभक्ति गीत, वृक्ष बचाओ नृत्य, भारत की बेटी गीत पर नव्या शर्मा, ओशिन, अंशिका, जनिष्का, वैष्णवी, वंशिका, रिया, दीक्षा, सृष्टि, नंदिनी, राशि, प्रिंस बघेल, खुशी, जानवी, कुंजाल, अंश, आयुष, दिया, विवेकानन्द विद्या मंदिर के पेड़ पौधों को मत करो नष्ट नाटिका पर अरुण, विकास, रिंकेश, सनी, नितेश, गौतम, सुमित, शिवम, सचिन, कल्पना शिक्षा सदन, फिरोजाबाद के सत्याग्रह, देशभक्ति, बेखौफ नृत्य पर मोहिनी, स्नेहा, सिमरन, मुस्कान, दीक्षा, गुनगुन, रौनक, शांतनु, अभिषेक, कृष्णा, विशाल, मोहित, वंश, महक, तनिष्का माथुर, ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिकोहाबाद के छूना है

आसमां, आरम्भ है प्रचंड है, स्वच्छ भारत, गायन, ताइक्वांडो, राधा कृष्ण, रामायण, गिटार पर महिमा, प्रिया, कौशिकी, पूजा, अलौकिक, लेवा, अपूर्वा, प्रफुल्ली, कृष्णा, एम. डी. निगम पब्लिक स्कूल, फिरोजाबाद के देशभक्ति गीत पर कुमकुम, सोनम, शालिनी, प्रिया, सिमरन, राशि, उच्च प्राथमिक विद्यालय कैंजरा की मुरली बाजेगी, राधा नाचेगी पर कु कशिश, अनामिका, कु राधिका, घूमर घूमर पर कु अनुष्का, चक धूम पर कु तनिष्का, जादू तेरी नज़र पर कैलाश एवं रेडियो आर्टिस्ट उमा गौतम ने अपने देशभक्ति गीतों पर आदि प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया।
कार्यक्रम का संचालन अश्वनी जैन ने किया। कार्यक्रम में सुरेखा यादव, अनीता यादव, जूली जैन, शिल्पी वर्धन, सोनम सेठ, आभा, विनीता चौधरी, रंजीत सिंह, शिव प्रताप सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी, विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent