जेएस चौधरी
वाराणसी। सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी के विधायकों के साथ बिजली व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया। इसके फलस्वरूप विधायक पिण्डरा डा. अवधेश सिंह ने विधानसभा में बिजली विभाग द्वारा किये गए कार्य की सराहना किया।
साथ ही गत दिवस बरही नेवादा में आयी चक्रवात के चपेट में आई बिजली के खम्भे व तार टूट जाने पर स्वयं द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को निर्देश की बात बताते हुये उसी दिन रात बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किये गए त्वरित कार्य को भी बताया। उन्होंने मंत्री जी को अपने विधानसभा में 33/11 केवी नया विधुती उपकेंद्र बसनी के प्रस्ताव स्वीकृत करने हेतु अवगत कराया। साथ ही करखियांव एग्रो पार्क में उद्योगों के बिल में फिक्स चार्ज माफ करने हेतु व क्षेत्र के जर्जर तार को बदलने हेतु भी प्रस्ताव ने दिया। इस आशय की जानकारी विधायक पिंडरा के मीडिया प्रभारी अतुल रावत बेलवा ने दी है।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।