विनित शर्मा शामली। जनपद शामली के थाना भवन क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित दम्पति मजदूरी के लिए बाहर गये हुए थे। घर में किशोरी अकेली सो रही थी। आरोप है कि गांव का ही एक अधेड़ दो बच्चों का पिता मौका पाकर घर में घुस आया तथा घर में सो रही किशोरी को दबोच लिया और उसके साथ दुराचार किया। किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजिकृत कर किशोरी को मैडिकल परिक्षण के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।