देश के विकास के लिए शिक्षा का अहम योगदान: देवेंद्र दत्त | #TEJASTODAY

देश के विकास के लिए शिक्षा का अहम योगदान: देवेंद्र दत्त | #TEJASTODAY

*खेत मजदूर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY* https://tejastoday.com/farm-laborers-union-submitted-memorandum-to-sdm-tejastoday/

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। सहायक आयकर आयुक्त वाराणसी, देवेंद्रदत्त यादव ने कहा कि देश व समाज के विकास में शिक्षा का योगदान अहम है। वे बुधवार को रीठी गांव के गडरहाघाट पर स्व. राजकुमार एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को शहर जाने के बजाय गांव में ही तकनीकी शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया। व​​ही उनके छोटे भाई गुलाब यादव द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र व पुस्तकालय की स्थापना कर स्व. राजकुमार यादव के सपने को को साकार करने का कार्य कर रहे है। सपा नेता लकी यादव ने कहा स्व. राजकुमार यादव की स्मृति में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र शिक्षण संस्था खोलकर बड़ा ही पुनीत कार्य किया जा रहा है, संस्था के खुलने से लोगो को काफी सहूलियत होगी।

प्रारम्भ में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व स्व. राजकुमार के पिता पारसनाथ यादव द्वारा वैदिक रीति से भूमिपूजन कर लाइब्रेरी व कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया गया।आयोजक गुलाब यादव व राजेश यादव द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गुलाब तिवारी व संचालन सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने किया। इस मौके पर श्याम बहादुर यादव, नन्हकू यादव, केशजीत यादव, ओमप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, राघवेन्द्र यादव, उमाशंकर यादव, राहुल यादव, आदर्श यादव, पप्पू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटीजन रैपिड किट से कुल 10 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें पल्थी रोड स्थित एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त जानकारी कार्यवाहक चिकित्साधिकारी डा आर बी यादव ने दी।

पवन शुक्ला की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

SIMILAR LUBRICANT & GRERSE की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY क्या आप लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हैं तो आइए जुड़िये SIMILAR LUBRICANT OIL से कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा मार्जिन का वादा WWW.SIMILARLUBRICANT.COM Customer care +919428173554 +918000640164 मछलीशहर तहसील के चार कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में चार कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद तहसील में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुए कोरोना रैपिड टेस्ट में तहसीलदार के साथ तैनात तीन कर्मचारी, होम गार्ड सहित बरांवा, रामपुर कटाहित व कस्बे के उमराना मोहल्ले के दर्जनों लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी को कोरेंटाइन किया गया है। तहसील परिसर में तैनात कर्माचारियों के कोरोना पाजिटिव मिलने की सूचना पर सोमवार को अधिवक्ताओं, कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent