ए.डी. फाउंडेशन ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को दिया राशन सामग्री

वाराणसी। संस्था ए.डी. फाउण्डेशन ट्रस्ट ने इस समय की कोरोना महामारी को लागू किये गये लॉक डाउन के कारण फंसे मजदूर सहित रोज कमाकर अपना पेट भरने वालों की मदद किया। 3 दिन तक राशन सामग्री पैकेट में चावल, आटा, दाल, सोयाबीन, नमक, हल्दी, मसाला, आलू, प्याज है। पुलिस विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में वितरण कार्य करने वाले पदाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा लंका क्षेत्र के नगवा, सामने घाट एवं सुन्दरपुर में किया गया। उक्त कार्य में अमन पठक, रतनोदीप चट्टोपाध्याय, विश्वारूप महातो, ए.डी. फाउण्डेशन परिवार के तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय है।

वाराणसी। संस्था ए.डी. फाउण्डेशन ट्रस्ट ने इस समय की कोरोना महामारी को लागू किये गये लॉक डाउन के कारण फंसे मजदूर सहित रोज कमाकर अपना पेट भरने वालों की मदद किया। 3 दिन तक राशन सामग्री पैकेट में चावल, आटा, दाल, सोयाबीन, नमक, हल्दी, मसाला, आलू, प्याज है। पुलिस विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में वितरण कार्य करने वाले पदाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा लंका क्षेत्र के नगवा, सामने घाट एवं सुन्दरपुर में किया गया। उक्त कार्य में अमन पठक, रतनोदीप चट्टोपाध्याय, विश्वारूप महातो, ए.डी. फाउण्डेशन परिवार के तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent