सफाई न होने से लगा गन्दगी का ढेर, पंचायत नहीं दे रही ध्यान, क्या कहते हैं ग्रामवासी?

सफाई न होने से लगा गन्दगी का ढेर, पंचायत नहीं दे रही ध्यान, क्या कहते हैं ग्रामवासी?

स्वच्छता को लेकर कागजी कोरम पूरा कर रही ग्राम पंचायतें

आदित्य बरनवाल/राजेश पाल
बाजार शुकुल, अमेठी। गांवों को साफ स्वच्छ बनाने के लिए भले ही लाखों रुपये खर्च किए गए हों। अभी भी विकास खंड के ग्राम सभाओ में साफ-सफाई नहीं होने से क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं। पंचायत द्वारा साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विकास खंड के ग्रामसभाओं में जगह-जगह बिखरे कूड़े स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ग्रामसभा में सफाईकर्मी नजर ही नहीं आते हैं। सफाई नहीं होने से संक्रमण बढ़ने का भय बना रहता है।

क्या कहते हैं ग्रामवासी?
क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सरपंच की अनदेखी के कारण गांवो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं कराए जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं नाले-नालियां भी जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार सरपंच और जिम्मेदार लोगों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है।

गांव में गंदगी पसरी होने से संक्रमित बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। सफाई नहीं होने के कारण लोगों को कचरे के ढेरों के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है। बरसात होने से स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। कचरे में पानी भर जाने से दुर्गंध आती रहती है। ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव से नियमित गांवो में साफ-सफाई कराए जाने की मांग की है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent