दवा कारोबारियों की ऋषिकेश में डूबने से मौत

दवा कारोबारियों की ऋषिकेश में डूबने से मौत

मुजफ्फरनगर (पीएमए)। जिला परिषद् मार्केट के तीन युवा व्यापारियो की आज शाम ऋषिकेश में डूबने से दुखद मृत्यु हो गयी, जिनमे दो सगे भाई ही काल का शिकार बन गए , दोनों सगे भाई मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा के साले थे जबकि तीसरा युवक जनपद के प्रमुख आर्य समाज विद्वान गुरुदत्त आर्य का धेवता था।
आज शाम वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा के दो सगे साले ऋषिकेश गंगा नदी में नहाते समय डूब गये है, जबकि उनके साथ एक दोस्त भी पानी में बह गया, जिसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि आज देर शाम लगभग पांच बजे राकेश शर्मा के दो सगे साले अपने कुछ दोस्तों के साथ ऋषिकेश गंगा नदी में नहाने के लिये गये थे। जहां पर उनके साथ यह हादसा हुआ है।

दुष्कर्म में नाकाम युवक ने युवती की पिटाई

थाना मुनि की रेती पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब छह बजे की है। शिवपुरी के यूसुफ बीच पर दिनेश गौतम (57) पुत्र ज्योति प्रसाद, निवासी 939 संजय मार्ग, गांधीनगर, नई मंडी मुजफ्फरनगर, मंजुल मनोहर (38) पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी बी-42, राम विहार जौहरीपुर एक्सटेंशन नई दिल्ली, दीपक कुमार शर्मा (38) पुत्र देवीदयाल शर्मा, राजीव कुमार शर्मा (32) पुत्र देवीदयाल शर्मा, निवासी अंकित विहार, पचेंडा रोड, निकट अनिल विधायक आवास, नई मंडी मुजफ्फर नगर और आदित्य देव (36) पुत्र ज्ञानप्रकाश मकान नंबर 2047, संतोष विहार, सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर गंगा नदी में नहा रहे थे।

इस दौरान दीपक, राजीव और आदित्यदेव गंगा की तेज धाराओं में ओझल हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने यहां से कुछ ही दूरी पर दीपक कुमार और राजीव के शव को बरामद किया, लेकिन आदित्य देव गंगा की तेज धाराओं में ओझल हो गया। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई थी । थाना पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर, शव को पीएम के लिए एम्स में भेज दिया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मुजफ्फरनगर के मौहल्ला अंकित विहार में सपा नेता राकेश शर्मा व उनकी ससुराल में कोहराम मच गया और तत्काल सभी लोग ऋषिकेश के लिये रवाना हो गये।

समाचार लिखे जाते समय तक तीसरे युवक आदित्य का कुछ पता नहीं चल पाया था , ये तीनो ही जिला परिषद् बाज़ार ने मैडिकल का कारोबार करते थे जिनकी वीरेंद्र मैडिकल, बृज फार्मा के नाम से फर्म थी। लापता युवक आदित्य मुज़फ्फरनगर के प्रमुख आर्यसमाज विद्वान गुरुदत्त आर्य का धेवता था और केशव मैडिकल के नाम से कारोबार करता था।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent