होटल के कमरे में मिली डॉक्टर की लाश

होटल के कमरे में मिली डॉक्टर की लाश

मुजफ्फरनगर(पीएमए)। शहर के साकेत कॉलोनी निवासी डॉ. विश्वास कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल के कमरे से बरामद हुआ। डॉक्टर काफी समय से मानसिक तनाव में थे, जिनकी मौत हार्टअटैक से होने की आशंका जताई जा रही है।

बाप से बेटे ने की बेरहमी: कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के साकेत कॉलोनी निवासी डॉ. विश्वास कुमार करीब सात साल पूर्व मोरना पीएचसी पर कार्यरत थे। करीब पांच साल पहले फर्जीवाड़े से नौकरी दिलाने के नाम पर युवक के परिजनों से रुपये हड़पने के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें संविदा से हटा दिया गया था, तभी से डॉ. विश्वास कुमार मानसिक तनाव में थे। सोमवार दोपहर रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि उनके यहां एक कमरे में पिछले एक हफ्ते से रह रहा व्यक्ति दरवाजा नहीं खोल रहा है।

पुल की रेलिंग से लटका मिला किशोरी का शव

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। पुलिस ने देखा कि डॉ. विश्वास कुमार का शव बेड पर पड़ा है। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन वहां से किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिला, जिससे उनकी मौत के कारण की जानकारी मिल सके। इंस्पेक्टर उम्मेद कुमार ने बताया कि डॉक्टर के शव पर किसी भी तरह के चोट आदि के भी निशान नहीं मिले। शव की पहचान डॉक्टर विश्वास कुमार के रूप में होने पर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उनके काफी समय से मानसिक तनाव में होने की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार इसी के चलते वे करीब एक हफ्ते से घर छोड़कर होटल के कमरे में रह रहे थे। प्रथम दृष्टया डॉक्टर की मौत हार्टअटैक से होने की आशंका है। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल परिजनों ने किसी तरह की तहरीर भी नहीं दी है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent