डोभी सीएचसीः अपनी गुणवत्ता से निजी अस्पतालों को दे रहा मात | #TejasToday

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल

डोभी सीएचसीः अपनी गुणवत्ता से निजी अस्पतालों को दे रहा मात | #TejasToday

डोभी सीएचसीः अपनी गुणवत्ता से निजी अस्पतालों को दे रहा मात | #TejasToday

डोभी, जौनपुर। आम तौर पर संपन्न लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से कतराते हैं। कारण यह है कि अपनी लचर कार्य प्रणालियों के चलते सरकारी अस्पताल प्रायः बदनाम हैं। लोगों की धारणा यह है कि यहां कर्मचारी कामचोर, अव्यवहारिक होते हैं तो वहीं अस्पताल परिसर में कूड़े और गंदगी का अंबार होता है। इन सारी धारणाओं से इतर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित डोभी ब्लाक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी अपनी साज-सज्जा एवं उत्कृष्ट चिकित्सकीय गुणवत्ता का ऐसा अस्पताल है जहां आते ही लोगों की सोच बदल जाती है।

शासन द्वारा इस अस्पताल को भी वहीं सुविधाएं प्राप्त हैं जो सूबे के अन्य अस्पतालों को मिली है किंतु डोभी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. एसके वर्मा व बड़े बाबू मनोज सिंह की लगन एवं परिश्रम से यहां सब कुछ इतना बेहतर है। यहां की ओपीडी अत्यंत आधुनिक एवं गुणवत्ता से परिपूर्ण है। यहां भर्ती मरीजों की देख-रेख जिम्मेदारी के साथ होती है तो वहीं महिलाओं के प्रसव का आंकड़ा भी पूरे जिले में सबसे बेहतर है।

अस्पताल के चिकित्सकीय टीम एवं कर्मचारियों के लगन का परिणाम है कि डोभी सीएचसी को लगातार 3 वर्षों से कायाकल्प अवार्ड देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। यहां अन्य अस्पतालों में शोषण व लापरवाही के कारण आये दिन हंगामा होता है। साफ सफाई एवं चिकित्सकों की लापरवाही सरकारी अस्पतालों की छवि खराब की है। ऐसे में इस अस्पताल के डाक्टर एवं कर्मचारी पीड़ित मरीजों के दर्द का मरहम बन गये हैं। अस्पताल के अधीक्षक डा. एसके वर्मा व बड़े बाबू मनोज सिंह के कुशल निर्देशन में यहा हर व्यवस्था चाक चौबंद है। इन लोगों की लगन व मेहनत का आलम यह है कि सरकारी व्यवस्था के अतिरिक्त क्षेत्रीय लोगों से सहयोग लेकर यहां सुंदर गार्डेन, मार्निंग फूटवाक से लेकर ईंट और सीमेंट से बैरिकेटिंग एवं फर्श बनवाए गये हैं।
फोटो संख्या 004

–इनसेट–
अस्पताल की चहारदीवारी नहीं होने का है मलाल
अपनी साज सज्जा एवं उच्चस्तरीय चिकित्सकीय व्यवस्था के चलते दर्जनों अवार्ड जीत करके सूबे में अलग पहचान रखने वाले इस अस्पताल की बाउंड्रीवाल आज भी अधूरी है। यहां अनेक अवसरों पर पहुंचने वाले उच्च अधिकारियों से लेकर सांसद, विधायक आदि सभी ने बाउण्ड्रीवाल बनवाने का आश्वासन तो दिया फीता काटकर वापस जाने के बाद अपना वादा भूल गये हैं। अस्पताल कर्मियों से लगायत क्षेत्रवासियों को इस बात का मलाल है कि चहारदीवारी के अभाव में जंगली एवं आवारा पशु यहां खिले फूलों की क्यारी को नष्ट कर देते हैं। वहीं नशेड़ी व अवांछनीय तत्व यहां आए दिन मरीज व उनके तीमारदारों की परेशानी का सबब बनते हैं। बाउंड्री के अभाव में अस्पताल की सुरक्षा का खतरा बना रहता है वहीं पूरे प्रदेश में नंबर एक का अवार्ड पाने के लिए जहां 100 नंबर पाने की जरुरत होती है। वहीं डोभी सीएचसी बाउंड्री के अभाव में 10 अंक से पीछे रहकर 90 अंक में ही फाइट कर लगातार 3 बार कायाकल्प योजना में अवार्ड पाकर जिले का नाम रोशन कर रहा है। यदि इस अस्पताल को बाउंड्रीवाल मिल जाता है तो निश्चित रूप से जनपद का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पूरे सूबे में अपनी अलग पहचान बनाएगा।

–इनसेट–
उपचार का आंकड़ा
20 अप्रैल से 30 नवम्बर 2020
ओपीडी- 36000
पुराने मरीजों का इलाज- 19578
भर्ती मरीजों की संख्या- 177
इमरजंसी में देखे गये मरीज- 3152
चिकित्सकीय परीक्षण- 916
सुरक्षित प्रसव- 1256
नसबंदी- 115
बच्चों का टीकाकरण- 3973
गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण- 3778

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जेल बंदियों को दी गयी विधिक जानकारी | #TejasToday जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमपी सिंह के संरक्षण व कुशल निर्देशन एवं अनुमति से जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौम के पर सिविल जज सीडि/प्रभारी सचिव मो. फिरोज ने बन्दियों के अधिकार एवं विशेष रूप से महिला बन्दियों के लिए नालसा द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में बताया। साथ ही नालसा की योजना के अनुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्ग के अक्षम व्यक्तियों को प्रदान करायी जा रही निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। उन्होंने बन्दियों को बताया कि उपरोक्त प्रकार के बन्दी जेल अधीक्षक अथवा जेल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से जिला प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि विधिक सहायता हेतु किसी बन्दी का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर अविलम्ब सूचित करना सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी एवं पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोरोना संक्रमण के चलते 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये अधिवक्ता 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में वादकारियों व अधिवक्ताओं की बढ़ती भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण संक्रमण का बराबर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर यह निर्णय अति आवश्यक है। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, हरि नायक तिवारी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Millions of tires and batteries stolen on the highway. #TejasToday

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent